24 News Update उदयपुर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उदयपुर पुलिस द्वारा आयोजित द्वितीय चरण के कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार शाम सहेलियों की बाड़ी में भव्य एवं भावनात्मक पुलिस बैंड वादन प्रस्तुत किया गया। देशभक्ति गीतों की मधुर धुनों पर पर्यटक और शहरवासी मंत्रमुग्ध नजर आए।
पुलिस मुख्यालय, राजस्थान, जयपुर के आदेशानुसार एवं जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में उदयपुर पुलिस द्वारा 19 से 26 जनवरी 2026 तक विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 24 जनवरी को शाम 5.30 बजे सहेलियों की बाड़ी में पुलिस बैंड ने वंदे मातरम्, राष्ट्रगान एवं अन्य देशभक्ति गीतों का प्रभावशाली वादन किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने तालियों के साथ सराहा।
कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करना, युवाओं को भारत की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना तथा वंदे मातरम् के 150 गौरवपूर्ण वर्षों का सम्मान करना है। ऐतिहासिक सहेलियों की बाड़ी के मनोरम वातावरण में प्रस्तुत इस संगीतमय कार्यक्रम ने देशप्रेम का अनुपम दृश्य प्रस्तुत किया।
कल और परसों भी होंगे भव्य कार्यक्रम
राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पुलिस बैंड के द्वितीय चरण के अंतर्गत आगामी कार्यक्रम इस प्रकार आयोजित होंगे—
जगदीश चौक – 25 जनवरी 2026, शाम 4.00 बजे
दूध तलाई – 25 जनवरी 2026, शाम 5.30 बजे
फतहसागर की पाल – 26 जनवरी 2026, शाम 5.00 बजे

