24 News Update Udaipur. गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उदयपुर म्यूजिकल ग्रुप ‘रागा फैमिली’ द्वारा होटल डी ग्लेंस में देशभक्ति से ओतप्रोत भव्य म्यूजिकल संध्या का आयोजन किया गया। देशभक्ति गीतों की इस यादगार शाम ने उपस्थित श्रोताओं को राष्ट्रप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मनीषा द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण गीत “वंदे मातरम” से हुआ, जिसने माहौल को गरिमा और उत्साह से भर दिया। इसके पश्चात अमित माथुर एवं अंकुर भाई ने “संदेशे आते हैं” गीत की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इसके बाद देशभक्ति गीतों की कड़ी में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ सामने आईं।
अनीता ने “ऐ मेरे प्यारे वतन”, अरविंद सालवी ने “मेरा मुल्क मेरा देश”, चैतन्य ने “कर चले हम फ़िदा” और दिनेश थापा ने “मेरे देश प्रेमियो” गीत प्रस्तुत कर देशभक्ति की भावना को और प्रखर किया।
हरीश नवलखा एवं मनीषा की युगल प्रस्तुति “ज़िंदगी की ना टूटे” ने श्रोताओं को भावुक कर दिया, वहीं मलय चक्रवर्ती के गीत “छोड़ो कल की बातें” ने सकारात्मक संदेश दिया।
मनीषा एवं सुनीता ने “देश रंगीला”, ओम एवं संजय ने “ये देश है वीर जवानों का” और पुनीत एवं जगदीश ने “मेरा रंग दे बसंती चोला” प्रस्तुत कर कार्यक्रम में जोश भर दिया।
कार्यक्रम में रफ़ीक भाई की प्रस्तुति “है प्रीत जहाँ की रीत सदा”, रोमि एवं हेमंत का “ज़िंदगी मौत ना बन जाए”, सुगंधा एवं निधि का मार्मिक गीत “ऐ मेरे वतन के लोगों” तथा सुरेश थापा एवं अरविंद थापा द्वारा प्रस्तुत “मेरे देश की धरती” को श्रोताओं ने खूब सराहा।
अंत में सुरेश ओबरावल ने “कर चले हम फ़िदा” गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भावपूर्ण समापन तक पहुँचाया।
देशभक्ति गीतों से सजी यह संध्या न केवल मनोरंजन से भरपूर रही, बल्कि उपस्थित सभी लोगों के मन में राष्ट्र के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को और मजबूत कर गई।
‘वंदे मातरम’ से ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ तक… रागा फैमिली की यादगार देशभक्ति संध्या

Advertisements
