24 News Update उदयपुर। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार 16 जून से 30 जून 2025 तक महाराणा भूपाल स्टेडियम एवं महाराणा प्रताप खेलगांव में 15 दिवसीय प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने जानकारी दी कि शिविर का उद्घाटन समारोह शनिवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। शिविर में महाराणा भूपाल स्टेडियम पर फुटबॉल, जूडो, कायकिंग, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, वेटलिफ्टिंग और कुश्ती के प्रशिक्षण सत्र संचालित किए जा रहे हैं। वहीं, महाराणा प्रताप खेलगांव में तैराकी, बॉक्सिंग, हॉकी, लेक्रोस, टेनिस, तीरंदाजी और बास्केटबॉल की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रमोद सामर, अध्यक्ष सहकारी प्रकोष्ठ भाजपा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला खेल अधिकारी विक्रम सिंह चंदेल, जिला वॉलीबॉल संघ अध्यक्ष देवनारायण धाबाई, विंग कमांडर वी.बी. मेहर (ऑपरेशन सिंदूर) तथा समाजसेवी तुषार मेहता समेत परिषद एवं खेलगांव के प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों को मिली प्रेरणा
समारोह में लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों को भाईचारे और खेल भावना के साथ शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि प्रमोद सामर ने शिविर के प्रतिभागियों को खेल भावना और निष्ठा के साथ अपने प्रदर्शन को निखारने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर हाल ही में अहमदाबाद वायु दुर्घटना में दिवंगतों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
उदयपुर में 15 दिवसीय प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

Advertisements
