24 News Udpate जोधपुर। राजस्थान में अवैध रूप से रह रहे 148 बांग्लादेशी घुसपैठियों को बुधवार को डिपोर्ट किया गया है। इन घुसपैठियों को जोधपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान के माध्यम से पश्चिम बंगाल भेजा गया, जहां से सीमा सुरक्षा बल (BSF) इन्हें बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया पूरी करेगा।
पहलगाम हमले के बाद अभियान में तेजी
हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया। इसके तहत विभिन्न जिलों में पहचान छुपाकर रह रहे घुसपैठियों को पकड़ा गया।
50 से अधिक घुसपैठिए खंडेला से पकड़े गए
सीकर जिले के खंडेला से 50 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया, जो पहचान छुपाकर ईंट-भट्टों पर काम कर रहे थे। इसी तरह अजमेर जिले से भी 31 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। अब तक सीकर से 393 घुसपैठियों को पकड़ा जा चुका है।
6 डिटेंशन सेंटरों में रखे गए घुसपैठिए
राजस्थान में घुसपैठियों के लिए 6 डिटेंशन सेंटर बनाए गए हैं:
अलवर (स्थायी)
उदयपुर का झाड़ोल
नागौर का मेड़ता
बहरोड़
जयपुर (2 सेंटर)
इनमें कुल 1008 बांग्लादेशी घुसपैठियों को डिटेन किया गया है।
पहला फेज पूरा, आगे भी जारी रहेगा अभियान
डीजी इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल ने बताया कि पहले फेज में जयपुर के प्रतापनगर डिटेंशन सेंटर से 148 घुसपैठियों को जोधपुर लाया गया, जहां से इन्हें विशेष फ्लाइट से पश्चिम बंगाल भेजा गया है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर अभियान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 30 अप्रैल को अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि राज्य की सुरक्षा और सामाजिक समरसता को प्रभावित करने वाले ऐसे तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राजस्थान से 148 बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया डिपोर्ट: स्पेशल फ्लाइट से पश्चिम बंगाल भेजा, 6 डिटेंशन सेंटरों में 1008 घुसपैठियों को किया गया डिटेन

Advertisements
