Site icon 24 News Update

फॉर्च्यूनर से 133 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद

Advertisements

24 News Update भीलवाड़ा। फुलिया कला थाना पुलिस ने डीएसटी टीम की मदद से एक फॉर्च्यूनर कार से 133 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया है। घटना शुक्रवार देर रात थाना क्षेत्र की अरवड चौकी के पास हुई।
थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान गुजरात नंबर की फॉर्च्यूनर कार को रुकवाने का प्रयास किया गया, लेकिन कार चालक पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। पुलिस ने टायर ब्रस्टर लगाकर कार का टायर फोड़ दिया, बावजूद इसके आरोपी कार भगाते रहे। पीछा करने पर वाहन को रंजीतपुर रोड पर छोड़ा गया और कार में सवार दोनों व्यक्ति खेतों की ओर भाग निकले।
तलाशी में कार से काले कट्टों में 133 किलो डोडा चूरा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 13 लाख रुपए है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार और मादक पदार्थ जब्त कर लिए हैं। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह, डीएसटी इंचार्ज राजपाल, एएसआई भागचंद, हेड कॉन्स्टेबल गोपाललाल, अशोक कुमार सहित पुलिस टीम शामिल रही।

Exit mobile version