24 News Update भीलवाड़ा। कोटड़ी थाना पुलिस ने डीएसटी (डिस्ट्रीक्ट स्पेशल टीम) की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी में एक कार से 110 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया।
नाकाबंदी देखकर भागा चालक, पीछा कर पकड़ा
कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डीएसटी टीम ने सूचना दी थी कि एक स्विफ्ट कार सवाईपुर से कोटड़ी की ओर आ रही है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ हो सकता है। सूचना पर थाना पुलिस ने नाकाबंदी की।
नाकाबंदी देखकर कार चालक वाहन को नंदराय की ओर मोड़कर भाग गया। इस पर स्पेशल टीम ने उसका पीछा किया। आगे नाकाबंदी की आशंका से कार चालक ने यू-टर्न लेकर वाहन को फिर कोटड़ी की दिशा में घुमा लिया। लेकिन देवरिया-कोटड़ी के बीच नंदराय रोड पर पुलिस और स्पेशल टीम ने घेराबंदी कर कार को दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर इसमें ब्लैक प्लास्टिक के कट्टों में भरा डोडा चूरा मिला। थाने लाकर जब इसका वजन करवाया गया तो यह 110 किलो निकला। पुलिस ने कार सवार विनोद कुमार (29) पुत्र गोपाल प्रजापत निवासी अजमेर और धन्नालाल (23) पुत्र रतनलाल जाट निवासी अजमेर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपियों को दबोचने में कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद, डीएसटी इंचार्ज राजपाल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अशोक कड़वा, कॉन्स्टेबल गोपाल, अर्जुन राम, राकेश, मोतीराम, मनीष कुमार, कुलदीप, राकेश कुमार, कन्हैयालाल, शंकर, कमल और पिंटू कुमार की भूमिका रही।
भीलवाड़ा : 110 किलो डोडा चूरा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, डीएसटी सूचना पर कोटड़ी थाना पुलिस की कार्रवाई, पीछा कर कार दबोची

Advertisements
