24 News Update जबलपुर। मां की डांट से नाराज एक 13 साल की सातवीं कक्षा की छात्रा ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। बच्ची ने घर पर एक एक पन्ने का फिरौती वाला धमकी भरा नोट छोड़ दिया और गायब हो गई। नोट में 15 लाख रुपये की मांग करते हुए लिखा था कि यदि पुलिस को खबर दी तो “बच्ची के चिथड़े तोहफे में मिलेंगे।”
डांट से नाराज होकर बनाई योजना, गुल्लक तोड़ी और निकल पड़ी
घटना रविवार दोपहर प्रियदर्शनी कॉलोनी, खमरिया थाना क्षेत्र की है। बच्ची को मोबाइल चलाने, दोस्तों से बात करने और लिपस्टिक लगाने से मना किया गया था। इससे नाराज होकर उसने बाहर रहने का मन बनाया। इसके लिए उसने अपनी गुल्लक तोड़ी और घर से नोट लिखकर निकल गई।
फिरौती के लिए लिखा डरावना नोट
बच्ची ने खुद अपने हाथों से लिखा – “तुम लोगों की बच्ची हमारे पास है। अगर उसे बचाना है तो अगले महीने की 10 तारीख को 15 लाख रुपए लेकर बड़ी खेरमाई मंदिर आ जाना। अगर किसी ने भी पुलिस को खबर की तो बच्ची के चिथड़े तोहफे में मिलेंगे। तुम्हें 14 दिन का वक्त देते हैं, जल्दी से पैसों का इंतजाम करो, वरना अंजाम बुरा होगा।”
परिजनों में हड़कंप, पुलिस अलर्ट
परिजन जब बच्ची को आसपास ढूंढकर नहीं पाए, तो उन्होंने नोट देखा और पुलिस को सूचना दी। मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण खमरिया थाना पुलिस के साथ-साथ जबलपुर से भोपाल तक पुलिस अलर्ट हो गई। सीएसपी सतीष साहू और थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके के CCTV कैमरे खंगाले और ऑटो चालकों से पूछताछ की। एक ऑटो चालक ने बताया कि वह बच्ची को सदर इलाके में छोड़कर आया था।
पांच घंटे में ढूंढ निकाला, गलियों में घूम रही थी
बच्ची की फोटो के आधार पर सदर गली नंबर-7 में खोजबीन शुरू की गई। आखिरकार करीब 5 घंटे बाद पुलिस ने बच्ची को वहां से ढूंढ निकाला। पुलिस ने नोट की हैंडराइटिंग बच्ची की स्कूल कॉपियों से मिलाई, तो पुष्टि हो गई कि नोट उसी ने लिखा था। पूछताछ में बच्ची ने बताया कि वह एक महीने तक बिना रोक-टोक और डांट के शांति से रहना चाहती थी, इसलिए यह अपहरण की झूठी कहानी गढ़ डाली। पुलिस अब बच्ची के परिवार को काउंसलिंग की सलाह दे रही है ताकि वह मानसिक रूप से स्थिर रह सके और दोबारा ऐसा कदम न उठाए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.