24 न्यूज अपडेट उदयपुर। पुलिस मुख्यालय की ओर से अपराध मुक्त राजस्थान कार्य योजना के तहत चलाये जा रहे फरार अपराधियों कि धरपकड अभियान के क्रम में एसपी उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशन में गोपाल स्वरुप मेवाडा अति. पुलिस अधीक्षक उदयपुर (मुख्यालय) व राजेन्द्र राठौड वृताधिकारी वृत कोटडा के सुपरविजन में अशोक कुमार सिंह चम्पावत थानाधिकारी कोटड़ा मय टीम ने मुखबिर की सूचना पर इत्तला गत वर्ष अप्रेल 2023 में मांडवा पुलिस टीम पर हथियारों सहित जानलेवा हमला कर हथियार लूट लेने वाली गैंग के मुख्य आरोपी रणिया की पत्नी वांछित मुल्जिमा काली पत्नी रणिया उर्फ रणा जाति बुम्बडिया उम्र 55 साल निवासी छापरला कुकावास थाना मांडवा जिला उदयपुर जो 1 वर्ष से फरार चल रही थी, उसे आज पुलिस थाना कोटडा की टीम द्वारा नयावास गांव से जरिये मुखबीर सूचना के डिटेन किया। जिसे बाद पुछताछ के न्यायालय कोटडा से जे.सी करा केन्द्रिय काराग्रह उदयपुर भेजा गया।
पुलिस टीम :-
- श्री अशोक कुमार सिंह चम्पावत थानाधिकारी थाना कोटडा
- श्री अर्जुनराम कानि नं 461 थाना कोटडा
- श्री मनीष कानि नं 881 थाना कोटडा
- श्री निलेश कानि नं 149 थाना कोटडा
- सुश्री अनिता मकानि नं 2263 थाना मांडवा
(अशोक कुमार सिंह) थानाधिकारी पुलिस थाना कोटड़ा

