
24 न्यूज़ अपडेट नेशनल डेस्क। आज मौसम गजब का है। पूरा उत्तर भारत सर्दी के आगोश में जकडा हुआ है। कहीं पर बर्फबारी का आनंद लिया जा रहा है तो कहीं रास्तों पर बर्फ जमने से लोग फंस गए हैं। कही बारिशों के दौर चल रहे हैं तो कहीं बारिशों का इंतजार किया जा रहा है। उस पर कोहरा तो गजब ढा रहा है। कोहरे की चादर में सूरज छुट्टी लेकर सो गया है तो बादलों ने अपनी बाहें फैला कर कई शहरों को सर्दी से सराबोर कर दिया है। ये मंजर वाकई शानदार हैं। नदियों व पहाड़ों, झीलों वाले पर्यटन स्थलो ंपर पर्यटकों के लिए ये लम्हें यादगार हैं तो खेतों में किसान को बारिश या मावठ का इंतजार है। मावठ का अमृत जहां फसलो ंके लिए जीवनदान का संदेश लाएगा तो जनजीवन इस सोच से ही सिकुड और ठिठुर रहा है कि बारिश होगी तो उसका क्या होगा। मौसम विभाग की मुस्तैदी से सबको पता है कि आज से अगले चार दिन तक यही मंजर रहने वाला है। मौसम का मिजाज ठंडा और बिगडा ही रहेगा। ऐसे में जाब्ता लेकर ही बार निकलना है व सर्दी को हराना है। वैसे सुबह से कई लोग ठंडी आहें भरते हुए अलाव जला कर बैठ गए हैं और उसके सहारे अपनी दिनचर्या को आगे बढ़ा रहे हैं तो बाकी लोग क्रिसमस के अवकाश का घरों में ही आनंद ले रहे हैं। जस्ट चिल वाले इस समां में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर चल रहा है। लाहौल और स्पीति का कुकुमसेरी सबसे ठंडा रहा। यहां रात का तापमान माइनस 6.9° से नीचे चला गया है। हिमाचल में बर्फीली राहों से तीन नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें काम कर नहीं रही हैं उन पर बर्फ की चादर जो जम गई है। शिमला में 145 सड़कें बंद बताई जा रही हैं तो कुल्लू में 25 और मंडी जिलों में 20 सड़कें बंद है। ऐसे में वहां पर आने वाले टूरिस्ट्स फंस गए हैं। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हैं। ये लोग यहां पर छुट्टियां मनाने आए हैं। राजस्थान और दिल्ली में बारिश के दौर चल रहे हैं। अगले तीन दिन तक राजस्थान में खास तौर पर उदयपुर व आस पास के संभागों में बारिश व ओलों का पूर्वानुमान है। 9 राज्यों मे घने कोहरे का भी अलर्ट है। आज राजस्थान के कई शहरों में विजिबिलिटी बहुत ही कम है। दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि कुछ फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती है। उत्तरकाशीः मंगलवार को बर्फबारी के बाद गंगोत्री नेशनल हाईवे पर स्नोकटर मशीन लगाई गई है जो बर्फ को काट कर साफ कर ही है। श्रीनगरः डल झील जम गई है। पारा माइनस 6 तक रिकॉर्ड किया गया है। गुलमर्ग में माइनस 7.4°, काजीगुंड में माइनस 6.2° तापमान रहा। पंपोर का एक छोटा सा गांव कोनीबल माइनस 8.5° के साथ सबसे ठंडा रहा।
हाल ए राजस्थान : ओले वाली बरसात का इंतजार
राजस्थान में फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के कारण 26 और 27 दिसंबर को पूरे प्रदेश में बादल छाएंगे। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जिलों में ओले भी गिरेंगे। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 22 जिलों में कोहरा छाने और दिन में हल्की धुंध-बादल छाने की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे में सभी शहरों में कल (24 दिसंबर) अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा तापमान डूंगरपुर में 24.9 और चित्तौड़गढ़ में 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर में कल अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर, सीकर, फतेहपुर में 20 डिग्री, करौली में 20.1, बीकानेर में 19.4, चूरू में 18.4, गंगानगर में 18.6, अजमेर में 20.5, कोटा में 21.8, उदयपुर में 23 और जयपुर में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, चूरू समेत उत्तर-पूर्वी राजस्थान और दक्षिणी राजस्थान के बारां, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर जिलों में कल पूरे दिन आसमान में धुंध और कोहरा छाया रहा। दिनभर सर्द हवा चली। अधिकांश शहरों में मंगलवार को अधिकतम तापमान औसत से 3 से लेकर 5 डिग्री नीचे दर्ज हुआ, जिस कारण यहां कोल्ड-डे जैसी स्थिति रही।


Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.