Site icon 24 News Update

हादसे में कारीगर की मौत, 6 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के कलाल घाटा में हुए हादसे में आज एक युवक की मौत हो गई। यह युवक 6 बच्चों का पिता है तथा गुजरात में कारीगरी का काम करता है। कलाल घाटा में पैदल ही घर जाते समय वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। गंभीर घायल अवस्था में उसको डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया तथा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के चक महुडी निवासी बंशीलाल ने रिपोर्ट दी कि भाई लक्ष्मण पारगी (45) पुत्र हुरजी कटारा गुजरात में कारीगर है। दीपावली मनाने घर आया था। अपने काम से डूंगरपुर शहर गया था व रात को गाड़ी में बैठकर वापस घर की ओर आया। रास्ते में उतर क रवह कलाल घाटा बस स्टैंड से पैदल घर की तरफ बढ़ा ही था कि अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस से डूंगरपुर अस्पताल ले गए लेनिक जान नहीं बच पाई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। छह बच्चों का रो-रोकर हाल बुरा हो गया। टक्कर माने वाला कौन था इसका पुलिस पता लगा रही है।

Exit mobile version