24 न्यूज अपडेट. भीलवाडा। इस बार हनुमान जयंती मंगलवार को होने का सुखद संयोग है। भीलवाड़ा के संकटमोचन हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती के दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा के सामने केक काटकर और 31 सौ किलो काजू कतली का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। मंदिर पर बुधवार शाम विशाल भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। मंगलवार को हनुमानजी की प्रतिमा पर स्वर्ण चोला चढ़ाने के बाद केक काटा जाएगा. इसके बाद हनुमानजी को 3100 किलो काजू कतली का भोग लगाया जाएगा। भीलवाड़ा के संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरि ने बताया कि भगवान हनुमान का जन्मोत्सव दो दिन तक धूम धाम से मनेगा। सोमवार शाम को विशाल भजन संध्या होने जा रही है। मंगलवार को दिन में 12 बजे महाआरती के साथ ही 3100 किलो काजू कतली का भोग लगाकर लोगों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा
हनुमानजी को चढ़ेगा 3100 किलो काजू कतली का महाप्रसाद

Advertisements
