Site icon 24 News Update

हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 जानिसारों की शहादत की याद में रविवार को छड़ियों का जुलूस निकाला गया

Advertisements

24 न्यूज अपडेट बड़ा ताजिया कमेटी के शाहनवाज खान ने बताया कि मोहर्रम माह की 7 तारीख को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चमनपुरा स्थित जामा मस्जिद से सुबह 9.30 छड़ियों का जुलूस शुरू होकर चेतक सर्कल, पहाड़ी बस स्टैंड, मीरा गल्स कालेज, अलीपुरा, शास्त्री सर्कल, रेहमान कालोनी, देहली गेट, धोली बावड़ी, काली बावड़ी, धान मंडी, कोठियों की गवाड़ी, खेरादी वाला, सिंधी सरकार की हवेली, अंजुमन, भडभुजा घाटी, मोची वाडा, बड़ा बाजार, जगदीश चौक, नाव घाट, पांडुवाडी, चांदपोल, नागानगरी, कल्ले सात, महावत वाडी, काजीवाड़ा, दरखान वाडी, कारवाडी, सिलावट वाडी, हाथीपोल होते हुए चेतक सर्कल पलटन मस्जिद पर शाम 7 बजे सम्पन्न होगा।
छड़ियों के जुलूस में मुस्लिम मोहल्ले की लगभग 14 छड़ियां एवं अलम शामिल होंगे। जुलूस के मार्ग पर सबीले सजाई जाएगी जहां पर शर्बत, खीर,पुलाव, हलवा आदि का तबर्रुक वितरित किए जाएंगे।

Exit mobile version