Advertisements
रिपोर्ट – दीपक पटेल
24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पगाराफला (PEEO सेपुर) में अध्यापक कुशल चौबीसा के प्रयास के परिणाम स्वरूप भामाशाह RG Group Of Hotels के प्रेम पटेल कुराड़िया,गिरीश भाई, मनसुख भाई प्रजापति, गोविंद पटेल कातनवाडा, शंकर पटेल जोधपुरिया ललित पटेल सेमारी व प्रेमजी पटेल नोली सभी भामाशाह द्वारा 110 बालकों को स्वेटर वितरित किए गए। सभी भामाशाओं का अभिनंदन प्रधानाध्यापक प्रकाश जोशी ने किया व संजय चौबीसा द्वारा आभार व्यक्त किया गया । इस मौके पर चंदा मीणा व SMC अध्यक्ष गौतम जी मीणा, वार्डपंच कानजी मीणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र चौबीसा ने किया।

