Site icon 24 News Update

स्विफ्ट डिजायर कार में परिवहन किया जा रहा 21.570 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त। नागौर जिले के दो आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 21 किलो 570 ग्राम डोडाचूरा जब्त कर नागौर के दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी संजय शर्मा पु.नि थानाधिकारी थाना सदर निम्बाहेडा़ मय जाप्ता एएसआई सुन्दरपाल, कानि. दयाराम, जीवन लाल, सुर्यभानसिंह, प्रवीण व सुरेश द्वारा सरहद अहीरपुरा पर थाने के सामने एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर उसकी तलाशी में एक कट्टे में 21 किलो 570 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त किया जाकर नागौर जिले के थाना रोल के गांव डिडिया कलां निवासी महेन्द्र पुत्र प्रेमाराम जाट व नागौर जिले के थाना सदर नागौर के गांव इंदास हाल संजय कोलोनी नागौर निवासी हेमाराम पुत्र भैराराम जाट को गिरफतार किया गया है। गिरफतारशुदा आरोपीयों से डोडा चूरा खरीद फरोख्त करने वालों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।

Exit mobile version