Site icon 24 News Update

डस्टर कार में परिवहन किया जा रहा 58.800 किलो डोडाचूरा जब्त,एमपी के मंदसौर जिले के दो आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यज अपडेट निम्बाहेडा। जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक डस्टर कार में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 58 किलो 800 ग्राम डोडाचूरा जब्त कर मंदसौर के दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस अधीक्षक ने श्सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी संजय शर्मा पु.नि थानाधिकारी थाना सदर निम्बाहेड़ा मय जाप्ता एएसआई सुन्दरपाल, नवलराम, कानि दिनेश कुड़ी, जीवन लाल, बहादुरसिंह व सुरेश द्वारा बिनोता चौकी सर्कल में लक्ष्मीपुरा तिराहे पर एक डस्टर गाडी को रोककर उसकी तलाशी में 04 कटटों में 58 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त कर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के वाईडी नगर थाने के गांव मुंदडी निवासी संजय पुत्र बाबुलाल भील व गुडभेली निवासी जितेन्द्र पुत्र नाथुलाल भील को गिरफतार किया गया है।

गिरफतारशुदा आरोपीयों से डोडा चूरा खरीद फरोख्त करने वालों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।

Exit mobile version