Site icon 24 News Update

चित्तौड़गढ़ में थाना शम्भूपुरा पुलिस की कार्रवाई : कार से 107 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

News Update जयपुर, 07 मई। चित्तौड़गढ़ जिले की थाना शम्भूपुरा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के तहत कार्रवाई करते हुए एक स्विफ्ट डिजायर कार से कुल 1 क्विंटल 7 किलो 870 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर तस्करी करते हुए दो तस्करों जगदीश बिश्नोई पुत्र सुरजन राम (25) निवासी चिरढाणी थाना पीपाड़ शहर जोधपुर ग्रामीण एवं उदयलाल उर्फ कन्हैया लाल जाट पुत्र नारायण लाल (27) निवासी उदपुरा थाना बिजयपुर जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ के लिए एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं सीओ भदेसर अनिल शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी शंभूपुरा रामलाल मय टीम हैड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल रामकिशन, योगेन्द्र कुमार, नरेश कुमार, मुकेश कुमार व देवकिशन द्वारा घटियावली खेडा से केलझर जाने आने वाले रोड पर नाकाबन्दी की जा रही थी।

इसी दौरान घटियावली खेडा गांव की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार आती दिखायी दी, जिसे रूकने का ईशारा किया तो कार चालक व उसका साथी गाडी को नाकाबन्दी स्थल से थोडा दूर रोक कर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेर कर पकड़ा गया। कार की तलाशी लेने पर 06 प्लास्टिक के कटटो में कुल एक क्बिंटल 07 किलो 870 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला। इस पर अवैध डोडाचूरा व कार जब्त कर आरोपी जगदीश विश्नोई व उदयलाल उर्फ कन्हैयालाल जाट को गिरफतार कर थाना शंभूपुरा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Exit mobile version