Site icon 24 News Update

सोसायटी सदस्यों ने बच्चों संग मनाया मकर सक्रांति पर्व

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा. मानव सेवा कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाली महिला टीम की हेल्प सोसायटी ने मकर सक्रांति पर्व सोमवार को आमलिया बावजी रोड़ पर निवासरत बच्चों एवं महिलाओ के साथ हर्षोल्लास से मनाया.
सोसायटी सचिव निहारिका राजोरा ने बताया कि सोसायटी की अध्यक्ष एकता सोनी के निर्देशन में सदस्यों द्वारा हर वर्ष विभिन्न त्योहारों एवं पर्व पर असहाय बच्चों के साथ मिलकर उनके त्योहारों की ख़ुशी में शामिल होते है इसी क्रम में सोमवार को सोनी की नेतृत्व में आमलिया बावजी रोड़ पर रह रहे बच्चों एवं महिलाओ को सोसायटी सदस्यों द्वारा तिल लड्डू, मिठाई, बच्चों की लिए नए कपड़े पतंग व खिलोने वितरित किये गए.
इस अवसर पर सोनी ने कहा कि खुशियाँ बाँटने से बढ़ती है और सामाजिक समरसता का वातावरण निर्मित होता है.
उन्होंने महिलाओ से आग्रह किया कि वें अपने बच्चों को उच्च शिक्षा हेतू स्कूल अवश्य भेजें एवं भविष्य में भी किसी भी तरह की आवश्यकता होने पर सोसायटी द्वारा हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया.
सदस्यों ने बच्चों संग पारम्परिक खेल खेलकर उनकी खुशियों को दोगुना कर दिया.
इस अवसर पर हेल्प सोसायटी की मीनू छाजेड, संगीता बंसल, सीमा पारख, जया सिंघवी, शर्मिला लड्ढा, चंदा जैन, करुणा खेरोदिया, ज्योति अग्रवाल, सीमा कोचेटा, रितिका कीमती, लक्ष्मी मंशानी उपस्थित थी।

Exit mobile version