निम्बाहेड़ा, 27 अक्टूबर प्रतिवर्ष की भांति नगर की नगर की जानी मानी सामाजिक संस्था हेल्प सोसायटी ने रविवार को दीपावली पर्व की खुशियां करथाना के रहवासियों के बीच जाकर मनाई।
हेल्प सोसायटी की अध्यक्ष पार्षद एकता सोनी ने बताया कि सोसायटी सदस्यों द्वारा हर त्यौहार पर बच्चो के साथ मिलकर खुशियों की सौगात बांटी जाती है, इस वर्ष भी सोसायटी की आशा राठौड़, मीनू छाजेड, संगीता बंसल,जया सिंघवी, ममता काला, सीमा पारख, चन्दा जैन, सीमा कोचेटा, सुनीता पारख, शर्मिला लड्ढा, करुणा खेरोदिया, तनुजा पामेचा, भावना जैन ने करथाना गाँव पहुँचकर बच्चों को नए कपड़े, मिठाई के पैकेट वितरित किए साथ ही उनके साथ आतिशबाजी भी की, असीम प्यार दुलार पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी छा गई।
हेल्प सोसायटी सदस्यों ने महिलाओं को भी साड़ियां भेंट की व दीपावली पर्व के चलते मिट्टी के दिये भी जलाए, दीपोत्सव के इस पर्व पर उनके घरो में खुशियाँ प्रदान करने पर महिलाएं आत्मविभोर हो उठी और उन्होंने हेल्प सोसायटी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बच्चों के साथ मनाया दीपावली पर्व, मिठाई पाकर बच्चों के चेहरे पर छाई खुशी

Advertisements
