Site icon 24 News Update

सोशल कम्यूनिकेटर डॉ. लक्ष्मी मूर्ति राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। जतन संस्थान की संस्थापक सदस्य और अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी मूर्ति को उनके अल्मा मेटर, राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी), अहमदाबाद द्वारा माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों “च्तपकम वि छप्क्“ सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें समाज कार्य में सोशल कम्यूनिकेटर के रूप में डिजाइन के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
पिछले 35 वर्षों से उदयपुर में रहते हुए डॉ. लक्ष्मी मूर्ति ने मेवाड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में किशोर-किशोरियों, महिलाओं और युवाओं के साथ मिलकर स्वास्थ्य, प्रजनन स्वास्थ्य, माहवारी, जेंडर, और पर्यावरण सुरक्षा जैसे गंभीर व संवेदनशील मुद्दों पर काम किया है। अपनी विशिष्ट शैली में उन्होंने विविध संदर्भ सामग्री विकसित की, साथ ही अनेक प्रशिक्षण और शोध कार्यों को भी सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
जतन संस्थान के निदेशक डॉ. कैलाश बृजवासी ने बताया कि राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, अहमदाबाद से शिक्षा प्राप्त करने के बाद डॉ. लक्ष्मी ने उदयपुर में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने स्टूडियो “विकल्प डिजाइन“ की स्थापना की और जतन संस्थान के साथ जुड़कर प्रजनन स्वास्थ्य संप्रेषण के क्षेत्र में अपने अनुभवों को विस्तार दिया। उनके नेतृत्व में माहवारी के मुद्दे पर कॉटन कपड़े से बना “उगेरे पैड“ डिजाइन किया गया। इसके अलावा, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को सरल और सहज बनाने के लिए विभिन्न टूल्स भी विकसित किए गए, जिनका उपयोग सरकारी और सामाजिक संगठन व्यापक रूप से कर रहे हैं।
डॉ. बृजवासी ने यह भी बताया कि संस्थान द्वारा किए गए इन कार्यों को पूर्व में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सराहना मिल चुकी है।

Exit mobile version