Site icon 24 News Update

नया आइडिया लाओ, पांच लाख पाओ, जतन संस्थान, कम्युनिटी -यूथ कलेक्टिव और वर्तालीप गठबंधन का प्रस्ताव

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। जतन संस्थान, कम्युनिटी -यूथ कलेक्टिव और वर्तालीप गठबंधन ने शनिवार को उदयपुर में होटल कनेरबाग़ में संवाद का आयोजन किया। जतन संस्थान के फाउंडर डॉक्टर कैलाश ब्रिजवासी ने कहा कि युवाओं के प्रस्तावों को फैलोशिप के लिए आमंत्रित किया गया। स्क्रीनिंग के बाद चयन किया गया है। इसमें 200 से अधिक लोगों ने आवेदन किया। इसमें जो युवा आइडिया देगा व उस पर अंतिम चयन होगा तो 5 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसमें कोई भी भाग ले सकता है। डॉ. कैलाश बृजवासी ने विभिन्न राज्यों से क्लाइमेट चेंज पर अपने आईडिया को लेकर जुड़े युवाओं को संभागियों से रूबरू करवाया। माइग्रेशन और प्रजनन स्वास्थ्य से जोड़ते हुए उपनिदेशक रणवीर सिंह द्वारा जतन संस्थान का परिचय दिया गया। कम्युटिनी द यूथ कलेक्टिव और वार्तालीप संगठन के कार्यों को पूजा जैन व रंजन द्वारा अवगत करवाया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता अनुपम निधि हिंदुस्तान जिंक सीएसआर हेड ने कहा कि साझा जुड़ाव से ही क्लाइमेट चेंज होगा युवा नई राहे बनाएं बड़ो को जोड़ते हुए बदलाव की सुनामी लाएं। चैम्पियनशिप के ज्यूरी ज्यूरी प्रोफ़ेसर डॉ. आशा अरोड़ा, डॉ गिरधारी लाल व दीप्ती उद्योगिनी थे।यह आयोजन युवा नेतृत्व और समस्या-समाधान का एक जीवंत उत्सव था, जिसमें क्लाइमेट एक्शन चेम्पियनशिप को विशेष रूप से हाइलाइट किया गया। यह मंच सिविल सोसाइटी संगठनों (ब्ैव्े) के युवा उद्यमियों को उनके संगठनों और समुदायों को जलवायु कार्रवाई को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित और प्रभावित करने का अवसर प्रदान करता है। चार युवा उद्यमियों की टीमों ने 5 लाख रुपये तक के अनुदान के लिए प्रतिस्पर्धा की, अपने साहसी विचारों को रचनात्मकता और विश्वास के साथ प्रस्तुत किया। चार दल जागो फाउंडेशन झारखंड ने हीटवेव से बच्चों पर प्रभाव, अनबबल स्टार्टअप गुरुग्राम ने प्लास्टिक फ्री सन्डे, वी द युवा अहमदाबाद ने नेचुरल फार्मिग व बालीपारा फाउंडेशन ने असम मिट्टी कटाव और वन्यजीव संरक्षण पर अपने आइडिया संभागियों को साझा किये।
कार्यक्रम में उदयपुर वाटरमेन डॉ पी.सी जैन, संजय चितौडा स्टेप अकेडमी, स्मृति केडिया, सौम्यजीत उर्जाघर फाउंडेशन, डॉ. गायत्री तिवारी, रुद्रेश शर्मा राजस्थान पत्रिका, जे.के डांगी, सफराज शेख कोटडा आदिवासी संस्थान, युगल व अब्बास इकलाई संस्थान, पल्लवी क्षमतालय फाउंडेशन, खेताराम उजाला फाउंडेशन व जतन संस्थान के स्टाफ सहित 40 से अधिक संभागी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिव्यांशु पाठक ने किया।
एक राष्ट्रीय आंदोलन
यह संवाद “गलत और सही के उस पारः युवा नेतृत्व बदल रहा है खेल“ के तहत भारत में हो रहे कई क्षेत्रीय सम्मेलनों में से एक है। इन संवादों का उद्देश्य निर्णय-मुक्त स्थान बनाना और युवाओं को बदलाव लाने की स्वाभाविक प्रेरणा पर कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। 12 ऐसे संवादों में 100 से अधिक “माइक्रो-प्रेरणाएँ“ एकत्र की जाएँगी, जो 20 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में मिलेंगी। यहाँ युवा नेताओं और उनके सहयोगियों की आवाज़ें एक समावेशी और युवा-प्रेरित भविष्य की कल्पना करेंगी। आयोजक संस्थान जतन विगत 24 वर्षो से दक्षिणी राजस्थान में युवाओं, महिलाओं, किशोर किशोरियों व बच्चों के लिए विभिन्न विषयों पर कार्य कर रही है द्य साथ ही विशेष रूप से युवाओं के साथ मिलकर कैसे बदलाव लाएं इसके लिए नवीन विचारों को प्रोत्साहित कर रही है।
ComMutiny – The Youth Collective और वर्तालीप गठबंधन के बारे में
ComMutiny उस पहले ‘विद्रोह’ का प्रतीक है जो एक युवा के भीतर होता है, यह दिखाता है कि सामाजिक और प्रणालीगत परिवर्तन व्यक्तिगत परिवर्तन के बिना संभव नहीं। 2008 में स्थापित, ComMutiny – The Youth Collective देशभर के युवा कार्य संगठनों का एक अभ्यास समुदाय है, जो सक्रिय नागरिकता, जलवायु कार्रवाई, लैंगिक समानता और कल्याण जैसे प्राथमिकता वाले विषयों पर काम कर रहा है।
2019 में, हर क्षेत्र में युवा-केंद्रित विकास को मुख्यधारा में लाने की आवश्यकता को पहचानते हुए, हमने वर्तालीप गठबंधन की शुरुआत की। यह विकास क्षेत्र, सरकार, मीडिया, कॉर्पोरेट, शैक्षणिक संस्थान और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों से जुड़े संगठनों का एक समूह है। इसका उद्देश्य युवा-केंद्रित नवाचारों को डिजाइन, पायलट और स्केल करना और सही नैरेटिव बदलाव को सक्षम बनाना है।
ComMutiny-vartaLeap पारिस्थितिकी तंत्र में 250 से अधिक युवा-केंद्रित संगठन और संस्थान शामिल हैं, जो ‘हर युवा जागरिक, हर स्थान जागरिकों को पोषित करने वाला’ के लक्ष्य की दिशा में सामूहिक रूप से काम कर रहे हैं।

Exit mobile version