उदयपुर। आलोक संस्थान, रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर, आलोक इंटरेक्ट् क्लब $फतेहपुरा द्वारा सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटा भीलवाड़ा रामा गांव मे पांच हजार माँ लक्ष्मी- सरस्वती- गणेश जी के चित्र वितरित के साथ डॉ प्रदीप कुमावत के उनके घर भी दिया जले अभियान अंतर्गत सनातन संस्कृति धरोहर संरक्षण के लिए चलाये अभियान का आज समापन हुआ! कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने की! मुख्य अतिथि रोटरी के लक्ष्मण सिंह कर्णावत थे! विशिष्ट अतिथि आलोक फतहपुरा प्रशासक निश्चय कुमावत, प्राचार्य वीरेन्द्र पालीवाल थे! इस अवसर पर डॉ प्रदीप कुमावत ने कहा की सनातन संस्कृति संरक्षण के लिए आलोक संस्थान ने इस अभियान को 40 वर्ष पूर्व शुरू किया था इसके अंतर्गत विभिन्न वनवासी क्षेत्र के बच्चों में सनातन धर्म के प्रति आस्था कायम रखी जा सके! डॉ कुमावत ने इस दृष्टि से सनातन से जुड़े रहने के लिए गणपति सरस्वती लक्ष्मी के चित्र के साथ उनको संकल्प कराया! बच्चो को बताया की प्रात: कालीन वेला से लेकर संध्याकालीन तक का अपना समय इष्ट पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करें ये भी बताया! सनातन सस्कृति संरक्षण अभियान अंतर्गत विभिन्न वनवासी क्षेत्र के बालकों में सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था कायम रह सके और उनकी आस्था को कोई विचलित न कर सके इस दृष्टि से उनको सनातन से जुड़े रखने के लिए गणपति, सरस्वती, लक्ष्मी जी के चित्र के साथ-साथ उनको संकल्प कराकर प्रात:कालीन वेला से सायंकाल तक कैसे अपने इष्ट का पूजन कर आशीर्वाद लेकर पूरे दिन की शुरूआत कर सकते हैं। यह आज उनके घर दिया जले अभियान के अंतर्गत डॉ प्रदीप कुमावत द्वारा बच्चो को बताया गया! डॉ प्रदीप कुमावत की इस सोच के कारण जो विभिन्न क्षेत्र में रूपांतरण धर्मांतरण किया जा रहा है उसको शिक्षा के माध्यम से रोका जा सकता है। इसी भाव को लेकर उक्त अभियान को आगे भी चलाया जाएगा। इसमें नैतिक शिक्षा रामायण, महाभारत, वेद और पुराण की कहानियों को और गीता के श्लोगो को बालकों तक पहुंचाने के लिए स्थानीय भाषा मेवाड़ी का प्रयोग कर डॉ प्रदीप कुमावत एक बहुत बड़ा प्रयोग किया गया! इस अवसर पर डॉ कुमावत ने बच्चों को लाफ्टर योगा करवाया और हाथ धोने का सही तरीका बच्चों को सिखाया ! स्थानीय मेवाड़ी भाषा में डॉ कुमावत ने बहुत ही सरल तरीके से अपनी बात को बच्चों तक पहुंचाई और बच्चे उनकी बातों को सहर्ष रूप में समझ पा रहे थे। आलोक इंटरेक्ट के विद्यार्थियोंके द्वारा लक्ष्मी सरस्वती गणेश की सुंदर तस्वीर रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं का उपहार कम्बल, पांच बर्तन का सेट (कटोरी चम्मच ग्लास थाली) चीनी, टूथपेस्ट, ब्रश ,साबुन बिस्किट्स प्रदान किये गये। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के क्कश्वश्वह्र सलमा सुल्ताना, प्रधानाध्यापिका विष्णु कुंवर राणावत तथा अध्यापक सुजीत कुरैशी, सुरेन्द्र पालीवाल ने डॉ प्रदीप कुमावत के प्रति अपना आभार और धन्यवाद प्रकट किया।
पांच हजार लक्ष्मी- सरस्वती- गणेश जी के चित्र वितरित, आलोक के संस्कृति धरोहर संरक्षण अभियान के तहत उनके घर भी दिया जले अभियान का समापन

Advertisements
