Site icon 24 News Update

सेल्फी के चक्कर में जान गंवा बैठे दो दोस्त, डूबने से मौत, टेबल टेनिस की प्रैक्टिस के बाद घूमने निकले थे

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. भीलवाड़ा। सेल्फी का शौक न जाने कितने लोगों की जान लेगा। रोज हादसे हो रहे हैं लेकिन लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं और सबक नहीं ले रहे हैं। इसके साथ ही खतरनाक खदानों पर भी चेतावनी बोर्ड नहीं लगाने से ऐसे हादसे हो रहे हैं जिसकी सीधी जिम्मेदारी प्रशासन की है। लेकिन वहीं बात है कि कौन जिम्मा उठाए, कौन जागरूकता अभियान चलाए। इसमें लाभ का गणित भी नहीं है। बहरहाल, सेल्फी लेने के लिए खदान में भरे पानी के पास पहुंचे दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे टेबल टेनिस की प्रैक्टिस के लिए स्कूल गए। वहां से घूमने निकले। खदान दिखाई दी, सेल्फी लेने पास गए और डूब गए। दोनों को जनवरी में नेशनल टूर्नामेंट खेलना था। शाहपुरा के कोतवाली इलाके में यह घटना सोमवार दोपहर ढाई बजे घटी। एडिशनल एसपी राजेंद्र आर्य ने मीडिया को बताया कि हादसे में श्लोक जागेटिया (14) और रुद्र प्रताप सिंह (14) की मौत हो गई। तीसरा साथी फहीम खान था। जिसने दोनों के डूबने की जानकारी लोगों को दी। दोपहर 2ः30 बजे तीनों बच्चे आरटीओ के पास खदानों में गए। गड्ढों में पानी भरा हुआ था। आस पास अच्छा दृश्य देख कर सेल्फी लेने की सोची। पानी के पास चले गए रुद्र और श्लोक और पलक झपकते ही डूब गए। फहीम ने शोर मचाया मगर कोई नहीं आया। उसने आरटीओ ऑफिस के बाहर लोगों को घटना के बारे में बताया। लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला मगर तब तक देर हो चुकी थी। शाहपुरा जिला अस्पताल ले गए जहां पर मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही दोनों घरों में कोहराम मच गया। श्लोक के पिता उमेश जागेटिया मौके पर पहुंचे व बार बार बेटे को भीलवाड़ा ले जाकर बेस्ट ट्रीटमेंट कराने की बात करने लगे। तब डॉक्टरों ने पिता को समझाया कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है। कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत और एडिशनल एसपी राजेंद्र आर्य मौके पर पहुंचे व उन्होंने भी पिता को समझाया। श्लोक को उसके पिता प्रैक्टिस के लिए जयपुर भेजने वाले थे। श्लोक के पिता उमेश जागेटिया राजकीय मॉडल स्कूल में लेक्चरर हैं। रुद्र परिवार के इकलौते बेटे थे। दोनों की एक-एक बड़ी बहन है। रुद्र के पिता धर्मेंद्र सिंह सोढा भी सरकारी टीचर है। स्कूल के प्रिंसिपल ईश्वर सिंह ने कहा कि रुद्र और श्लोक 8वीं तक मॉडल स्कूल में साथ पढ़े। इसके बाद 9वीं में रुद्र निजी स्कूल में पढ़ने चला गया। टेबल टेनिस के दोनों ही बहुत ही अच्छे खिलाड़ी थे और प्रैक्टिस के लिए मॉडल स्कूल जाते थे। पिछले दिनों ही दोनों ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर टेबल टेनिस के लिए अर्हता हासिल की।

Exit mobile version