सलूंबर जिले के सेमारी कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर एक शराबी युवक ने होटल व्यवसायी के साथ मारपीट की व बाद में पथराव कर दिया। पथराव में ज्वेलर्स भंवर लाल लोहार की दुकान का कांच टूट गया। इससे उनके सिर में चोट लगी। करीब एक घंटे तक उत्पात मचाने के बाद सेमारी थाने से पुलिसकर्मी पुलि मौके पर पहुंचा। आरोपी ने पुलिस कर्मी के साथ भी हाथापाई की। बाद में पुलिस आरोपी को पकड़ कर ले गई। पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट पर मुकेश पुत्र नारायण लाल मीणा निवासी सदकड़ी फला भमरिया को गिरफ्तार किया।जानकारी के अनुसार आरोपी ने गाली-गलौच कर उत्पात मचाते हुए बाजार में पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिससे हड़कंप मच गया। राहगीर इधर-उधर भागने लगे। आरोपी मुकेश के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट को लेकर आपराधिक मुकदमा दर्ज है। कस्बे में दिन में पुलिस पुलिस गश्त के अभाव में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं, है वहीं कुछ मनचले युवक बिना लाइसेंस के बाइक पर स्टंट करते नजर आते हैं, जिसके चलते आमजन में भय बना रहता है।
सेमारी में शराबी युवक ने 1 घंटे तक मचाया उत्पात, पुलिसकर्मी से की हाथापाई

Advertisements
