Site icon 24 News Update

घर जा रहे सूचना सहायक को बाइक पर आए बदमाशो ने पेट मे चाकू मार बेग ले भागे,राहगीरों ने पहुचाया हॉस्पिटल

Advertisements
https:///storage/emulated/0/Android/media/com.whatsapp/WhatsApp/Media/WhatsApp Video/VID-20240603-WA0032.mp4



सलूंबर जिले के सेमारी कस्बे में ऋषभदेव रोड पर बांध के निकट तहसील से ड्यूटी कर घर जा रहे सूचना  सहायक  को बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने रोककर मारपीट करते हुए पेट के दाहिने ओर फेफड़ो के निकट चाकू मार दिया व घायल के पास बेग मोबाइल व अन्य सामग्री लेकर फरार हो गए राहगीरों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमारी पहुचाया जंहा गहरा घाव होने से उदयपुर रेफर कर दिया
मिली जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र चेतन लाल मीणा निवासी भोपाफला सदकडी सेमारी तहसील कार्यालय में अपनी ड्यूटी करने के बाद शाम पांच बजे घर के लिए निकला सेमारी बांध के निकट बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उसे रोककर मारपीट शुरू कर दी व राहुल के दाहिने ओर पेट पर फेफड़ो के निकट चाकू मार दिया व उससे बेग व अन्य सामान लेकर फरार हो गए राहगीरो ने घायल को सेमारी हॉस्पिटल पहुचाया व डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया
घायल बेहोशी की हालत में होने से पूरी घटना की जानकारी हासिल नही हो पाई
घटना के बाद पुलिस कस्बे के सीसीटीवी खंगाल रही व नाका बन्दी करवा बदमाशों को पकड़ने के प्रयास कर रही
सेमारी कस्बे में दो दिन पूर्व एक बदमाश ने बस स्टैंड पर एक घण्टे तक उत्पात मचाया व पथराव किया राहगीरों में हड़कम्प मच गया और दो दिन बाद ही कस्बे में दहला देने वाली घटना से आमजन में भय व्याप्त हो गया वही अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है

Exit mobile version