सलूंबर जिले के सेमारी कस्बे में ऋषभदेव रोड पर बांध के निकट तहसील से ड्यूटी कर घर जा रहे सूचना सहायक को बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने रोककर मारपीट करते हुए पेट के दाहिने ओर फेफड़ो के निकट चाकू मार दिया व घायल के पास बेग मोबाइल व अन्य सामग्री लेकर फरार हो गए राहगीरों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमारी पहुचाया जंहा गहरा घाव होने से उदयपुर रेफर कर दिया
मिली जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र चेतन लाल मीणा निवासी भोपाफला सदकडी सेमारी तहसील कार्यालय में अपनी ड्यूटी करने के बाद शाम पांच बजे घर के लिए निकला सेमारी बांध के निकट बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उसे रोककर मारपीट शुरू कर दी व राहुल के दाहिने ओर पेट पर फेफड़ो के निकट चाकू मार दिया व उससे बेग व अन्य सामान लेकर फरार हो गए राहगीरो ने घायल को सेमारी हॉस्पिटल पहुचाया व डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया
घायल बेहोशी की हालत में होने से पूरी घटना की जानकारी हासिल नही हो पाई
घटना के बाद पुलिस कस्बे के सीसीटीवी खंगाल रही व नाका बन्दी करवा बदमाशों को पकड़ने के प्रयास कर रही
सेमारी कस्बे में दो दिन पूर्व एक बदमाश ने बस स्टैंड पर एक घण्टे तक उत्पात मचाया व पथराव किया राहगीरों में हड़कम्प मच गया और दो दिन बाद ही कस्बे में दहला देने वाली घटना से आमजन में भय व्याप्त हो गया वही अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है
घर जा रहे सूचना सहायक को बाइक पर आए बदमाशो ने पेट मे चाकू मार बेग ले भागे,राहगीरों ने पहुचाया हॉस्पिटल

Advertisements
