Site icon 24 News Update

सेंट्रल रेलवे का टिकट कलेक्टर बना ओलंपिक मैडल कलेक्टर, शूटर स्वप्निल कुसाले ने ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल

Advertisements

24 न्यूज अपडेट स्पोर्ट्स डेस्क। पेरिस ओलिंपिक में बुधवार को भारत को तीसरा मेडल मिल गया है। 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। अब तक के तीनों मेडल शूटिंग इवेंट्स में आए हैं। स्वप्निल कुसाले 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। वे 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे शूटर्स को हरा चुके हैं। स्वप्निल कुसाले 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। तुगलकाबाद में 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे बड़े शूटरों को हराकर जीत हासिल कर चुके हैं। स्वप्निल महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे व 28 साल के हैं। 2012 से इंटरनेशनल शूटिंग इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं मगर ओलिंपिक में पहली बार डेब्यू किया है। पहले ही ओलिंपिक में स्वप्निल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। स्वप्निल के रोल मॉडल एमएस धोनी हैं। सेंट्रल रेलवे में टिकट कलेक्टर का काम करते हैं। स्वप्निल भी धोनी की तरह ही शूटिंग एरिना में शांत रहते हैं। स्वप्निल की मां कंबलवाडी गांव की सरपंच हैं। पिता और भाई टीचर हैं।

Exit mobile version