24 न्यूज अपडेट सलूंबर। सलूंबर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र में तहसील में कार्यरत सूचना सहायक राहुल मीणा की हत्या का सुराग 5 दिन बाद भी नहीं लगा है। पुलिस उदयपुर और सलूंबर जिलों के अलावा गुजरात बॉर्डर सहित आसपास के इलाकों में दबिश दे रही है। मुखबिर और तकनीकी रूप से आरोपियों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस को एक बाइक पर 3 संदिग्धों का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें दिख रहे हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। वहीं, क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर पुलिस द्वारा सख्ती नहीं होने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों ने दो दिन में हत्या के अपराधियों के नहीं पकड़े जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।बता दें, हत्या के बाद परिजन और ग्रामीणों ने शव लेने से मना कर दिया था और आरोपी पकड़े जाने के बाद ही मृतक का अंतिम संस्कार करने की बात कही थी। तनाव बढ़ता देख पुलिस के उच्चाधिकारियों ने परिजनों से समझाइश की और 3 दिन के अंदर आरोपियों का हर हाल में पकड़ने का आश्वासन दिया। ऐसे में आगे दो दिनों में आरोपी नहीं पकड़े गए तो गांव में तनाव के हालात बन सकते हैं। परिजन बोले-पुलिस की लापरवाही से बदमाशों के हौसले बुलंद मृतक के काका सोजन लाल ने पुलिस अधिकारियों से जबाव मांगते हुए कहा कि उनके भतीजे की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। ऐसे में दूसरे व्यापारी और नौकरी पेशा लोग खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे। पुलिस की लापरवाही से बदमाशों के हौसले बुलंद है। बता दें, 5 भाई-बहनों में राहुल दूसरे नंबर का था। बड़ा भाई एमबीसी पुलिस में है। छोटे भाई-बहन पढ़ाई कर रहे है।। वहीं पिता चेतन लाल सरकारी टीचर हैं। राहुल की दो साल पहले ही शादी हुई थी। राहुल की पत्नी कांस्टेबल है और पुलिस लाइन में तैनात है। राहुल के जाने से घर में मातम पसर हुआ है।
सूचना सहायक की हत्या का मामला, पुलिस को 5 दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, आरोपी जल्द नहीं पकड़े तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन

Advertisements
