मास्टरमाईण्ड अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी किए गये सोने चांदी के जेवर व नकदी जब्त
थाना क्षेत्र की दो नकबजनी की वारदातों का खुलासा, अभियुक्त ईन्जिनियरिंग का छात्र
दिनांक 07.10.2024 को प्रार्थी प्रार्थी श्री विवेक शर्मा पिता श्री रमेशचन्द्र शर्मा उम्र 50 साल निवासी समता नगर बेदला थाना सुखेर जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 6.10.24 को सांयकाल 7.20 पीएम पर मैं अपने निवास से अपनी पुत्री के साथ किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने घर को लॉक लगाकर निकला एवं रात्रि 10.10 पीएम पर पुन अपने निवास स्थान पहुंचा तो मैने देखा कि मेरे घर एवं गैराज की लाईटे बंद थी एवं अन्धेरा हो रहा था। मैं अपनी कार से उतर कर मुख्य दरवाजा खोलने के लिए पहुंच तो देखा कि दरवाजा कटर से काट रखा था। घर के अंदर घुसने के बाद मैने देखा कि पूरा घर एवं अलमारियां अस्त व्यस्त थी एवं उसमें रखे लगभग एक लाख पैतालिस हजार रु नगद एवं बच्चियो के तीन जोडी (सोने के) तथा मेरी दिवगंत पत्नी के कुछ जेवर जिनका औसत वजन 5-6 तोले के आस पास है वो गायब थे इन्ही के साथ मेरे एवं बच्चियो के पासपोर्ट, मेरी विभिन्न बैंको की कुछ पुरानी एवं नई चौक बुक्स, मेरी हिसाब की डायरी, 3 स्टाम्प (ब्लैक), आधार कार्ड, पैने कार्ड, जन आधार कार्ड, बैंको को डेबिट कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, गाडियो की RC आदि भी गायब मिले।आदि। वगैरा पर प्रकरण दर्ज किया जाकर मामले का अनुसंधान तथा माल मुल्जिमान की प्रारम्भ किया गया।
थाना क्षेत्र में गत दिनों में हुई एक ही प्रकार की घटित दो नकबजनियों की वारदातें होने से मामले की गम्भीरता देखते हुए श्री योगेश गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ने मामले में त्वरित कार्यवाही के आदेश प्रदान किये। निर्देशों की पालना में श्री उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उदयपुर तथा श्री कैलाश चन्द्र, वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम उदयपुर द्वारा श्री हिमांशु सिंह राजावत थानाधिकारी थाना सुखेर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा अज्ञात अभियुक्त तथा माल लगाने के लिय आसूचना संकलन प्रारम्भ किया तथा तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए तलाश शुरू की। टीम में तैनात कानि. अचलाराम कानि. को मुखबिर से सूचना मिली कि बेदला में रहने वाला एक लड़का जो दिल्ली नोएडा में पढ़ाई करता है परन्तु कुछ दिनों से शहर में किराये की स्कूटी लेकर घूमता है तथा अपने घर पर नहीं आता है। उक्त सूचना थानाधिकारी हिमांशु सिंह को प्राप्त होने पर थानाधिकारी द्वारा थाने की स्पेशल टीम गठित
उक्त सम्बन्ध में सूचना डेवलप करने हेतु टीम को निर्देशित किया।
दिनांक 09.10.2024 को एक संदिग्ध युवक उक्त चोरी किये गये चैक लेकर बैंक से पैसे निकलवाने पहुंचा जिस पर पुलिस को सूचना मिलने पर तुरन्त पुलिस द्वारा उक्त युवक को थाने पर लाकर पूछताछ की तो उक्त युवक वर्णिक सिंह पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी सुखदेवी नगर बेदला, उदयपुर ने बताया कि यह चैक मुझे गिरा हुआ मिला था। उक्त युवक के दिल्ली में ईन्जिनियरिंग का छात्र होने से पुलिस द्वारा भी उस शक नहीं किया गया परन्तु बार बार पूछताछ में वह युवक अपने बयान बदलता रहा। करीब 3 दिन तक बार बार तलब कर पूछताछ करने पर भी युवक अपने आप को निर्दोष बताते हुए पुलिस को गुमराह करता रहा। श्री हिमांशुसिह थानाधिकारी व टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए मनोवैज्ञानिक तरीके से तीन दिन बार पूछताछ की गई तो उक्त युवक ने घटना करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिये गये है। अभियुक्त वर्णिक सिंह को न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है तथा पूछताछ जारी है। अभियुक्त से और भी घटनाओं का खुलासा होने की सम्भावना है।
अपराधिक रिकॉर्ड :
उक्त अभियुक्त वर्णिक सिंह द्वारा जनवरी 2024 में अपने मित्र से पैसे मांगने की बात पर उपजे विवाद में उसकी दादी का गला घोंट कर हत्या का प्रयास किया जिसके सम्बन्ध में हत्या के प्रयास करने का प्रकरण थाना भूपालपुरा पर दर्ज है।
कार्य प्रणाली :-
अभियुक्त नोएडा दिल्ली में ईन्जिनियरिंग का छात्र है तथा अपने परिजनों को बताया कि मैं दिल्ली रहा हूं। घर से दिल्ली जाने का बोलकर निकला और रेल्वे स्टेशन से ट्रेन में बैठ गया जिससे उस पर किसी को शक नहीं हो। अभियुक्त राणा प्रतापनगर स्टेशन पर ट्रेन से उतर गया तथा स्कूटी किराये पर लेकर पूर्व से रैकी की गई जगह पर पहुंचा तथा से दरवाजा काटकर अन्दर से सोने चांदी के जेवरात व नकदी चुरा कर ले गये। पूछताछ में अभियुक्त ने भुवाणा के पास एक अन्य मकान में दरवाजा तोड कर चैक चोरी करना व उक्त चैक से करीब 4 लाख रूपये निकालना स्वीकार किया है।
टीम:-
- श्री हिमाशु सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक श्री सुनील बिशनोई सउनि
श्री जसवन्त सिंह हैड कानि
धनराज कानि
श्री अचलाराम कानि. श्री भारतसिंह कानि.
श्री कैलाश गोदारा कानि. श्री प्रकाश सिंह कानि.
विशेष भूमिका धनराज कानि, अचलाराम कानि.
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.