24 न्यूज़ अपडेटउदयपुर। दिनांक 06.09.2023 को प्रार्थीया श्रीमती यशोदा शर्मा पत्नी दिनेश शर्मा निवासी रानीखेडा दरवाजा निम्बाहेडा थाना निम्बाहेडा जिला चितौडगढ राज हाल श्री मनोहर सिंह पिता श्री नारायण सिंह राणावत के मकान मे किरायेदार मेन रोड नवाघर भुवाणा थाना सुखेर उदयपुर राज. ने उपस्थित थाना हो एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि निवेदन है कि मैं निवासी निम्बाहेडा की हूं। राकेश चन्देल नामक आदमी मुझे व मेरे बेटे को जीने नहीं दे रहा है और रोज रोज दारु पीकर हमें फोन लगाकर और विडियो कॉल करके धमका था और आज मैं और मेरा बेटा दोनों कुछ खाने का सामान लेने गए थे उतने में वह दारु के नशे में आया। हम दोनों मां बेटा जहां किराए पर रहते थे वहां अन्दर घुस कर दारु के नशे में पूरे में आग लगा दी और घर का पूरा सामान जल गया और पूरे घर में आग फैल गई। कार्यवाही करने की कृपा करें। आदि। उक्त मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद अभियुक्त राकेश चन्देल की तलाश जारी रही परन्तु अभियुक्त एक वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी अभियुक्त का पता नहीं चल सका। प्रकरण लम्बे समय से पेण्डिंग होने पर प्रकरण गम्भीर प्रवृति का होने से श्री योगेश गोयल, श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला उदयपुर ने प्रकरण के त्वरित निस्तारण के आदेश प्रदान किये। निर्देशों की पालना में श्री उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर तथा श्री कैलाश चन्द्र, पुलिस उप अधीक्षक, वृत नगर पश्चिम, उदयपुर के सुपरविजन में श्री हिमांशु सिंह, थानाधिकारी पुलिस थाना सुखेर उदयपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार अभियुक्त राकेश चन्देल की तलाश की गई परन्तु अभियुक्त शातिर बदमाश होकर लगातार जगह बदलता रहा तथा ईन्दौर, भोपाल, मन्दसौर तथा नीमच में घूमता रहा। श्री हिमांशु सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कई बार दबिश की गई। दिनांक 20.09.2024 को थानाधिकारी को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि अभियुक्त मन्दसौर आया हुआ है तो तुरन्त श्री नितेश मेनारिया हैड कानि. के नेतृत्व में पुलिस टीम मन्दसौर भेजी गई। टीम द्वारा मन्दसौर पुलिस के सहयोग से अभियुक्त राकेश चन्देल पुत्र श्री मदनलाल चन्देल उम्र 41 वर्ष निवासी जावद, पुलिस थाना जावद जिला नीमच, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
टीमः-
1- श्री हिमाशुसिंह राजावत पुलिस निरीक्षक
2- श्री सुनील बिशनोई सउनि
3-नितेश मेनारिया हैड कानि.
4- श्री तरूण कानि.
5- श्री कुलदीप सिंह हैड कानि. साईबर सैल
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.