24 न्यूज अपडेट प्रतापगढ़। चाहे आचार संहिता लगी हो, चुनाव परिणाम आने वाले हों, सरकारी स्तर पर रिश्वतखोरों के खिलाफ सख्ती की जा रही हो। रिश्वतखोरों को खास फर्क नहीं पडता। ये हमेशा हाथ की सफाई का शुभ मुहूर्त तलाशते रहते हैं मगर जब गृह नक्षत्र खराब हो जाते हैं तो वे ही हाथ रंगीन हो जाते हैं। आज प्रतापगढ़ में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस दौरान पटवारी के कब्जे से 46,520 रुपए बरामद किए गए हैं। विभाग की टीम अब इसके आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही है। एसीबी प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि परिवादी द्वारा बीती 30 मई को शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि दलोट तहसील के निनोर पटवार हलके का पटवारी मदन सिंह मोहिल उसके खेत के सीमा ज्ञान को लेकर परेशान कर रहा है और उससे 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर 8000 रुपए देना तय हुआ है। इस पर रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 4000 रुपये देकर शिकायत का सत्यापन करवाया गया। शिकायत का सत्यापन होने पर आज एसीबी की टीम ने परिवादी को रंग लगे 4 हजार रुपये लेकर भेजा। फरियादी के खेत पर ही पटवारी मदन सिंह ने उससे 4 हजार रुपये की रिश्वत ली। तभी एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए मदन सिंह को पकड़ लिया और उसके कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद कर ली। इस दौरान पटवारी के पास 46 हजार 520 रुपये की संदिग्ध राशि भी मिली। मामले में अब पटवारी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.