24 न्यूज अपडेट. अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 का परिणाम जारी कर दिया। इसमें एक अजीब बात सामने आई है कि जितने पद हैं उससे कम लोग पास हुए हैं। यह परीक्षा कुल 461 पदों के लिए आयोजित की गई थी। जबकि मुख्य सूची में केवल 296 अभ्यर्थी ही शामिल हैं। इसमें आरक्षित सूची के सभी 96 अभ्यर्थियों को भी शामिल कर लिया गया तो भी बड़ी संख्या में पद रिक्त रह जाएंगे। परीक्षा कुल 461 पदों के लिए आयोजित की गई थी, मुख्य सूची में 296 अभ्यर्थी शामिल हैं। गत वर्ष 30 अप्रैल 2023 को यह परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 34 हजार 781 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया था। प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा में 20185 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसी तरह दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा में 20 हजार 003 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसके बाद 12 फरवरी से 15 फरवरी तक काउंसिलिंग का आयोजन हुआ। काउंसिलिंग में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को 23 फरवरी को अंतिम अवसर दिया गया था। अब आयोग ने परिणाम जारी कर दिया। मुख्य सूची में टीएसपी क्षेत्र के 7 और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 289, कुल 296 विद्यार्थी शामिल हैं। जबकि आरक्षित सूची में 96 अभ्यर्थी शामिल हैं। जब अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया तो बड़ी संख्या में अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। जबकि आयोग ने काउंसिलिंग में गैरहाजिर रहे अभ्यर्थियों को एक और मौका भी दिया था। इसके साथ ही सहायक अभियंता-सिविल (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के प्राप्तांक भी जारी कर दिए हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता-सिविल (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के प्राप्तांक गुरुवार को वेबसाइट पर जारी कर दिए। आयोग ने गत 3 अप्रैल को परिणाम जारी किया था। परिणाम में 41 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया था। आरक्षित सूची में 21 अभ्यर्थी शामिल हैं।
सीनियर पीटीआई एग्जाम-2022 का रिजल्ट जारी, 461 पदों के लिए हुई थी परीक्षा मगर मुख्य सूची में 296 ही हुए पास

Advertisements
