Site icon 24 News Update

RAS मेंस परीक्षा-2024 के एडमिट कार्ड जारी: 17-18 जून को चार पारियों में परीक्षा, अजमेर-जयपुर के 77 सेंटर पर 21,539 अभ्यर्थी होंगे शामिल

Advertisements

24 News update अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (मुख्य) परीक्षा-2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा 17 और 18 जून 2025 को दो-दो पारियों में अजमेर व जयपुर में आयोजित होगी। दोनों शहरों में कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं — अजमेर में 29 और जयपुर में 48। इस परीक्षा में कुल 21,539 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित हुए थे।

चार पारियों में परीक्षा, प्रवेश का समय सख्त

परीक्षा का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पहले तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी हालत में प्रवेश नहीं मिलेगा। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की अपील की है, ताकि सुरक्षा जांच व पहचान सत्यापन में कोई बाधा न हो।

फोटो युक्त पहचान पत्र अनिवार्य

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in और एसएसओ पोर्टल पर 14 जून को अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए रंगीन मूल आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। यदि आधार कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं है, तो अभ्यर्थी को मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अन्य मूल फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा। प्रवेश पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो चस्पा करना जरूरी है।

कोई बहकावे में न आएं, सीधे करें संपर्क

आयोग ने चेताया है कि कोई भी अभ्यर्थी दलालों, मीडिएटर या अपराधियों के बहकावे में न आएं। यदि कोई व्यक्ति परीक्षा में पास कराने या सहायता का झांसा देकर रिश्वत मांगता है, तो इसकी सूचना आयोग के कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212, 2635255 पर दें। अनुचित साधनों का उपयोग करने वालों पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अधिनियम), 2022 के तहत कड़ी कार्रवाई होगी, जिसमें आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक का जुर्माना और चल-अचल संपत्ति की जब्ती का प्रावधान है।

प्री परीक्षा में 3.75 लाख शामिल, 21 हजार ही पास

प्री परीक्षा में कुल 3,75,657 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 21,539 अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हुए। 1680 अभ्यर्थी निर्धारित मापदंड पूरे न करने के कारण अयोग्य घोषित किए गए, जबकि 2 अभ्यर्थियों का परिणाम न्यायालय में याचिका लंबित होने के कारण रोका गया।

पदों की संख्या बढ़ाकर 1096 की गई

आरएएस-2024 भर्ती कुल 733 पदों के लिए घोषित की गई थी, जिसे 17 फरवरी 2025 को बढ़ाकर 1096 पद कर दिया गया। इसमें 428 पद राज्य सेवा और 668 पद अधीनस्थ सेवा के हैं।


जरूरी निर्देशों की सूची:

Exit mobile version