24 न्यूज अपडेट, जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) प्रकोष्ठ ने प्रदेश में अपनी सांगठनिक मजबूती और विस्तार को लेकर अहम कदम उठाया है। इसी क्रम में प्रदेश के विभिन्न संभागों और जिलों के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की नियुक्ति की गई है, जो पार्टी के वित्तीय मामलों, नीतिगत मार्गदर्शन और सांगठनिक सहयोग के कार्यों में अपनी भूमिका निभाएंगे। संभागीय प्रभारी और उपाध्यक्ष में सीए वनीता सिंघवी को उदयपुर, अजमेर संभाग से सीए महावीर गांधी , जबकि भरतपुर संभाग से सीए अतुल मित्तल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीकानेर संभाग का प्रतिनिधित्व सीए साबिर अहमद करेंगे। जोधपुर संभाग में सीए दिलीप गोयल को यह जिम्मेदारी दी गई है। कोटा संभाग में इस पद की जिम्मेदारी सीए अरविंद कुमार गुप्ता को दी गई है।
इसके साथ ही तीन जिलों के लिए भी ग्रामीण जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। कोटा ग्रामीण से सीए तरुण जैन, सिरोही से सीए गौरव अग्रवाल और उदयपुर ग्रामीण से सीए अंशुल मोगरा को नियुक्त किया गया है। ये सभी जिला अध्यक्ष स्थानीय स्तर पर संगठन की नीतियों को मजबूती देने, कार्यक्रमों के आयोजन तथा पार्टी के आर्थिक और सामाजिक सरोकारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले नियुक्त किए गए 21 जिलों के अध्यक्षों में उदयपुर के सीए (डॉ.) हितेष कुदाल को उदयपुर शहर जिलाध्यक्ष व सीए रहनुमा खान को उदयपुर सचिव नियुक्त किया जा चुका है।
सीए दिवस की पूर्व संध्या पर 200 से अधिक सीए के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सीए सेल की कार्यकारिणी कमेटी का किया गठन

Advertisements
