Site icon 24 News Update

परीक्षा में उतीर्ण नए स्पेशल 75 चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस का किया सम्मान, उदयपुर शहर ने इस बार 75 से अधिक सीए बनाकर रचा इतिहास

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर. 14 जुलाई। भारतीय सीए संस्थान, उदयपुर की ओर से रविवार को चार्टर्ड एकाउन्टेेन्टस परीक्षा में उतीर्ण नए स्पेशल 75 चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस का सम्मान समारोह हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में आयोजित हुआ।
उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए रौनक जैन ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया थे। कटारिया ने सभी नवीन सीए को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और उनसे आव्हान किया कि राष्ट्र निर्माण, देशहित में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए प्रधानमंत्री के 2047 के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में सहभागी बने। उन्होने कहा कि आपके हस्ताक्षर के विश्वास पर देश की अर्थव्यवस्था टिकी है और आप पूरी पारदर्शिता से कार्य कर विकास के पहिये को गतिमान करने में अपना अमूल्य योगदान देवें। सभागार में उपस्थित सभी का स्वागत शाखा अध्यक्ष सीए रौनक जैन ने किया। विशिष्ठ अतिथि सीए प्रकाश माहेश्वरी, सीईओ कॉरपोरेट अॅफेयर्स, आरएसडब्ल्यूएम ने जीवन में सफलता के सात सूत्र बताये और समय प्रबंधन की महत्वता पर प्रकाश डाला।
सीकासा अध्यक्ष सीए हितेश भदादा ने नए सीए के उज्जवल भविष्य की कामना की। निवर्तमान अध्यक्ष सीए अभिषेक संचेती ने बताया कि भारत के संविधान निर्माण से पूर्व 1 जुलाई 1949 को भारतीय सीए संस्थान की स्थापना हुई और अपनी स्थापना के 75वें वर्ष में राष्ट्र की सेवा करने हेतु 20446 नवीन सीए बने है और उदयपुर शहर ने इस बार 75 से अधिक सीए बनाकर इतिहास रचाया है।
शाखा सचिव सीए प्रतिभा जैन ने बताया कि इस समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर सीए इन्टरमीडिएट में ऑल इंडिया रैंक प्राप्त करने वाले पंाच होनहार विधार्थियों का भी सम्मान हुआ और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। समारोह का सफल संचालन शाखा उपाध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने किया। इस अवसर पर नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीश कोठारी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version