24 न्यूज अपडेट. जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स पर मुबारकबाद दी है और अजमेर स्थित ख्वाजा साहब के आस्ताने पर मंगलवार को उनकी ओर से चादर पेश की जाएगी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती सीएम भजनलाल शर्मा की ओर से चादर पेश करेंगे। मेवाती बुलंद दरवाजे पर सीएम भजनलाल शर्मा का संदेश पढ़ेंगे। मुख्यमंत्री आवास पर सीएम भजनलाल शर्मा ने मेवाती को चादर सौंपी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हिन्दुस्तान की सरजमीं पर हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती गरीब ने समाज के कमजोर, गरीब और बेसहारा लोगों की खिदमत करने और एक-दूसरे के साथ आपसी भाईचारा कायम रखने पर जोर दिया। उन्होंने ख्वाजा साहब के आस्ताने पर आने वाले तमाम जायरीन और प्रदेशवासियों को उर्स की मुबारकबाद दी। हुसैन खान, सादिक खान, जावेद कुरेशी, जंग बहादुर पठान और महबूब कुरैशी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहें।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.