Site icon 24 News Update

सिस्टम में भांग : दस्तावेज जांच कर दिए लाइसेंस, फिर से जांच हुई तो निकले गलत, 8 डॉक्टरों के लाइसेंस कर दिए सस्पेंड

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. जयपुर। पिछले दिनों फर्जी दस्तावेज से डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन होने का मामला सामने के बाद राजस्थान मेडिकल काउंसिल (आरएमसी) अपनी लाज बचाने के लिए गलत दस्तावेज देने और इलाज में लापरवाही की बरतने वाले राजस्थान के 8 डॉक्टरों के लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया है। आरएमसी के रजिस्ट्रार डॉ. गिरधर गोयल ने मीडिया को बातया कि शुभम गुर्जर, इंद्रराज सिंह गुर्जर, विजय सैनी, नफीस खान, देवेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिंह गुर्जर, अभिषेक कुमार और शेख आरिफ इकबाल का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। आरएमसी ने इस प्रकरण में प्राप्त शिकायतों की जांच की थी। इन सभी के जांच में दस्तावेज सही नहीं पाए जाने पर आरएमसी ने डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिए। अब बडा सवाल यह खड़ा हो गया है कि अभी दस्तावेज फर्जी निकले हैं तो फिर इनके रजिस्ट्रेशन करते समय क्या हो गया था। क्या फर्जीवाड़ा हुआ था व किसने किया था। जिन्होंने रजिट्रेशन किया उनको क्या सजा दी जा रही है। दी भी जा रही है या फिर मामले को ठंडा करने की कोशिश हो रही है। बताया जा रहा है कि सभी डॉक्टर्स ने विदेश से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है। रूस-, यूक्रेन कजाकिस्तान व अन्य देशों से एमबीबीएस किया हुआ है मगर इन्होंने एनएमसी की पात्रता परीक्षा को उत्तीण नहीं किया है। कुछ के डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन दूसरे राज्यों से नहीं हो सके हैं। कुल मिलाकर मामले को ठंडा करने व बचाने के प्रयास हो रहे हैं।

Exit mobile version