
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। सिंधी यूथ के अमन असनानी ने बताया सिंधी प्रीमियर लीग के दूसरे रविवार गीतांजलि ग्राउंड में दो मैच खेले गये जिसमें पहला मैच संजीवनी कॉलेज बनाम उदयपुर नर्सिंग कॉलेज के बीच हुआ जिसमे संजीवनी कॉलेज ने पहले बैटिंग करते हुए 140/8(20 ओवर) में बनाये लक्ष्य का पीछा करते हुए उदयपुर नर्सिंग कॉलेज ने 141/8(19.3 ओवर) में बना दिये उदयपुर नर्सिंग कॉलेज 2 विकेट से विजेता रहा इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच आशीष पाहूजा रहे। सिंधी यूथ के सतीश वाधवानी ने बताया कि संजीवनी कॉलेज से पहले बैटिंग करते हुए प्रशांत लालवानी ने 59, रितेश वाधवानी ने 13, पीयूष पंजवानी ने 12 रन बनाये व उदयपुर नर्सिंग कॉलेज की और से गेंदबाज़ी करते हुए आशीष पाहूजा और दक्ष तेजवानी ने 2-2 विकेट और भरत छाबड़ा, नितिन सोभवानी, सुदांशु कालरा, निशांत फ़तहानी ने 1-1 विकेट लिये, उदयपुर नर्सिंग कॉलेज से बैटिंग करते हुए आशीष पाहूजा ने 39, भव्य चोटरानी ने 38, भरत छाबड़ा ने 13 रन बनाये। संजीवीनी कॉलेज से गेंदबाज़ी करते हुए हितेश गज्जा ने 7, रितेश वाधवानी ने 1 विकेट लिये। सिंधी यूथ के मेहूल छाबड़ा ने बताया कि दूसरा मैच सनराइज कॉलेज बनाम संकल्प रियल इस्टेट के बीच खेला गया जिसमे पहले बैटिंग करते हुए संकल्प रियल एस्टेट ने 96/10(16.4 वअमत) में बनाये लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइज कॉलेज ने 97/4(12.5 वअमत) में बनाये सनराइज कॉलेज 6 विकेट से विजेता रहा इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच गौरव सिधवानी रहे। सिंधी यूथ के हरीश आहूजा ने बताया कि संकल्प रियल इस्टेट की और से पहले बैटिंग करते हुए नितिन नेभनानी ने 26, लव रजवानी ने 15, मोहित पंजाबी ने 15 रन बनाये, सनराइज कॉलेज से गेंदबाज़ी करते हुए गौरव सिधवानी ने 4,सतीश वाधवानी ने 2 और हरीश आहूजा,भावेश हर्जपलानी,राहुल गखरेजा,सुमित हीरानंदानी ने 1-1 विकेट लिये। सनराइज कॉलेज से बैटिंग करते हुए राजा वाधवानी ने 55, हरीश आहूजा ने 18 रन बनाये। संकल्प रियल इस्टेट से गेंदबाज़ी करते हुए नितिन नेभनानी ने 2,दीपक तलरेजा और जतिन चंतलानी ने 1-1 विकेट लिए। सिंधी यूथ के प्रथम पुरस्वानी ने बताया उदयपुर नर्सिंग कॉलेज और सनराइज कॉलेज ने फाइनल में जगह बनाई ।

Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
