24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुरयोगेश गोयल के निर्देशानुसार आगामी त्योहारों को देखते हुए मिलावटी व नकली खाद्य पदार्थों के विरुद्ध चलाएं जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व छगन राजपुरोहित वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में भरत योगी थानाधिकारी, प्रताप नगर मय टीम व प्रभारी डीएसटी धनपत सिंह मय टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ’ साहित्य गौड पिता आलेश गौड जाति ब्राहम्ण उम्र 32 साल निवासी मकान नम्बर 54 कुम्भानगर चितौडगढ़ थाना सदर चितौडगढ जिला चितौडगढ को कार रजि० नम्बर आर० जे० 27 सीसी 0296 में सरस घी पैकिंग जैसे पैकेट तरल पदार्थ भरा हुआ परिवहन करते हुए डिटेन किया गया, उक्त सामग्री का परिवहन करने बाबत वैध लाइसेंस व बिल के बारे में पूछा तो नहीं होना पाया गया, व अभियुक्त द्वारा उक्त सरस घी नकली होना बताया गया बाद पुछताछ थाना प्रतापनगर द्वारा अग्रिम अनुसंधान जारी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.