24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन की बैठक काके दी हट्टी रेस्टोरेंट शोभागपुरा मे अध्यक्ष रचना सुहालका की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में संगठन द्वारा समाज सेवा के किये जा रहें कार्यों की चर्चा की गई। संगठन द्वारा पॉलिथीन मुक्त भारत की तर्ज पर कपड़े की 50 थैलियां राहगीरों को वितरित की गई । संगठन के सभी नारी शक्ति ने पॉलिथीन उपयोग में नहीं लेने की शपथ ली। साथ ही संगठन की महिलाएं धार्मिक यात्रा कर सकुशल चारधाम यात्रा से शिला पटेल, लेह लद्दाख यात्रा – धारावती सुहालका, वृंदावन यात्रा? – लीना जायसवाल एवं अयोध्या यात्रा – मधुबाला जायसवाल, के सकुशल यात्रा करने पर उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया । समारोह का आयोजन शीला पटेल ,जय श्री पटेल, शांता नागर ,लीना जायसवाल ,मधु जायसवाल व अर्पिता जायसवाल किया। खेल – प्रतियोगिताएं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया? । संचालन अंजलि टाक ने किया । धन्यवाद कोषाध्यक्ष माधवी सुहालका ने दिया ।
सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने कपड़े की थैलियां वितरित, पोलीथीन उपयोग न करने की ली शपथ

Advertisements
