निर्मला जायसवाल अध्यक्ष एवं मधुबाला जायसवाल सचिव
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन उदयपुर का शपथ ग्रहण समारोह सुहालका भवन में आयोजित किया गया।नीतू चौधरी व प्रमीला टांक ने सभी को तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ श्रद्धा गट्टानी थी व विशिष्ट अतिथि डॉ कविता जोशी थी। अतिथियों का स्वागत निर्मला जायसवाल एवं मधुबाला जायसवाल ने किया। निवर्तमान अध्यक्ष रचना सुवालका ने सभी पूर्व अध्यक्षो, कार्यकारिणी एवं सभी सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया । सभी अतिथियों नेअध्यक्ष निर्मला जायसवाल, उपाध्यक्ष कल्पना पूर्बिया, सचिव मधुबाला जायसवाल व कोषाध्यक्ष लीना जायसवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन अंजलि टांक ने किया।मंच व्यवस्था सपना टांक व मीना सुहालका ने संभाली। मोटिवेशनल स्पीकर डॉ श्रद्धा गट्टानी ने कहा कि दूसरों की सहायता करके ही हम महान बन सकते हैं। सचिव लता सुहालका ने वर्ष 2024 के सेवा कार्य का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश चौधरी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया,सुहालका समाज के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सुहालका, पूर्बिया समाज उदयपुर ईकाई के अध्यक्ष दिनेश पूर्बिया, जायसवाल समाज अध्यक्ष राणा जायसवाल, मनीष जायसवाल, बाल कृष्ण सुहालका कुशल सुहालका, चुन्नीलाल लाल कलाल, उपेन्द्र चौधरी, अमृतलाल पूर्बिया का भी स्वागत किया गया।

