Advertisements
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन द्वारा रेती स्टैंड पर भगवान जगन्नाथ स्वामी की शौभायात्रा का भव्य स्वागत अध्यक्ष रचना सुहालका व समाज सेवी कुशल सुहालका के नेतृत्व में किया गया । हजारों लोगों ने हाथ में दीपक लेकर भगवान की आरती की। प्रसादी का आयोजन समाज सेवी कुशल सुहालका द्वारा किया गया। कार्यक्रम में धारावती सुहालका,कंचन टाक, रेनू चौधरी, नीतू चौधरी, कमला सुहालका, शांता नागर ,लता सुहालका, लीना जायसवाल, बाल कृष्ण सुहालका, नरेश पूर्बिया, सुर्य प्रकाश सुहालका, राणा जायसवाल, गजेंद्र सुहालका, गजेंद्र चौधरी सहित कई समाज बंधू उपस्थित थे।

