उदयपुर। नगर निगम की ओर से एक बार फिर से अतिक्रमण के खिलाफ आज कार्रवाई की गई है। सोमवार को निगम के दल-बल ने शहर के सवीना में कार्रवाई करते हुए ठेले, केबिन और होर्डिंग हटाए। आपको याद दिला दें कि निगम की ओर से पिछले दिनों उदियापोल पर कार्रवाई के दौरान गर्मागर्मी हो गई थी व आरोप लगाया गया था कि अतिकमण रोधी दस्ता सूरजपोल से उदियापोल की तरफ जाने वाले मार्ग पर ही कार्रवाई कर रहा है, रेलवे स्टेशन से सूरजपोल तक आने वाले मार्ग पर प्रभावी लोगों के अतिक्रमणों से मुंह मोड लिया है। नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक समिति अध्यक्ष छोगालाल भोई ने बताया कि आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर निगम शहर में अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को घ्वस्त करने में सख्त कार्यवाही कर रहा है। आयुक्त ने स्पष्ट संकेत दिए है कि यह कार्यवाही तब तक जारी रहेगी जब तक की पूरे शहर से अतिकमण नहीं हट जाए। सोमवार को सवीना फल सब्जी मंडी से लेकर सवीना चौराहा तक रोड पर खड़े अवेध 15 ठेले, 2 केबिन और कई हार्डिंग को जब्त किए गए। मार्ग पर दुकानों के बाहर बनाए रैंप को तोडक़र रोड को फिर से चौड़ा किया गया।
सवीना में हटाए 15 ठेले, 2 केबिन सहित कई हार्डिंग, रसूखदारों पर कब चलेगा पीला पंजा???

Advertisements
