Site icon 24 News Update

हाईवे पर वाहन चालको के ऊपर पत्‍थरबाजी के मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। जिले की टीडी थाना पुलिस ने पत्‍थरबाजी के मामले में चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थाने पर प्रार्थी देवीलाल पिता हाजाराम जी मीणा निवासी टपाणा महुवाल फला ने उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 10.11.24 को करीब शाम 4.55 पर बारापाल से टीडी पुल तक कूछ अज्ञात बदमाशो के द्वारा मेरी गाडी का पीछा किया गया गाडी न. RJ27GD3462 करीब टीडी थाने से एक किलोमीटर पहले तक उन लोगो के द्वारा मेरा पीछा किया गया एवं उक्त बदमाशो द्वारा पत्थर मारने पर गाडी का शिसा टूट गया अज्ञात बदमाश दो बाइक पर करीब 5 लोग द्वारा पत्थर मारें जिसमें एक बाईक पर नम्बर प्लेट नही थी एक का गाडी नम्बर न. RJ27AE5283 है अतः उन पर कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जिला उदयपुर योगेश गोयल के निर्देश पर गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सुर्यवीर सिंह राठौड वृताधिकारी वृत्त गिर्वा जिला उदयपुर के सुपरवीजन मे गंभीर प्रवृति का प्रकरण होने से थानाधिकारी फैलीराम की एक टीम का गठन कर बाईक न. RJ27AE5283 व तकनीकी सहयोग से अप्रार्थीणो की तलाश की गई दौराने तलाश की गई तो ज्ञात आया कि मोटर साईकिल नारायणलाल मीणा निवासी बोरीकुआ की है जिस पर तलाश की गई तो बाईक नारायण मीणा का पुत्र देवीलाल पिता नारायण मीणा उम्र 26 साल निवासी बोरीकुआ पुलिस थाना टीडी जिला उदयपुर से लेकर आना बताया अप्रार्थी देंवीलाल से घटना के बारे में पूछा तो बताया कि मेरे साथ अमरचंद पिता लक्ष्मण मीणा निवासी सेरा लुणावाडा पुलिस थाना टीडी जिला उदयपुर , शिवराम पिता रामलाल जी मीणा उम्र 19 साल निवासी सेरा फला लुणावाडा थाना टीडी व प्रकाश पिता भगा जी मीणा उम्र 23 साल निवासी बारापाल फला उपला गोयरा पुलिस थाना गोवर्धन विलास जिला उदयपूर होना बताया जिस पर अन्‍य अभियुक्‍तो की तलाश कर दस्‍तयाब कर पूछताछ की गई तो अपराध करना स्‍वीकार किया अभियुक्तगणो को बाद पुछताछ के गिरफतार किया गया जिससे अनुसंधान किया जाकर न्यायालय में पेष किया जायेगा।

Exit mobile version