Site icon 24 News Update

सलूंबर जिले के नवनियुक्त जिला कलक्टर ने किया पदभार ग्रहण

Advertisements

रिपोर्ट-दीपक पटेल

24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर। सलूंबर जिले के नवनियुक्त जिला कलक्टर श्री अवधेश मीणा ने मंगलवार को जिला कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। श्री मीणा ने पूर्व जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू से चार्ज लिया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात् जिला कलक्टर श्री अवधेश मीणा ने कहा कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का शत्-प्रतिशत व बेहतर क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जिले की स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रखकर टीमवर्क के साथ उनका समाधान किया जाएगा। विभिन्न विभागों के सामंजस्य से जिले के विकास पर ध्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजलक्ष्मी गहलोत सहित प्रशिक्षु आरएएस अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं उपर्णा ओढ़ाकर जिले के नवनियुक्त जिला कलक्टर का स्वागत किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजलक्ष्मी गहलोत, आयुक्त गणपत लाल खटीक, तहसीलदार मयूर शर्मा,जिला कलेक्टर निजी सहायक अभिमन्यु नागदा, प्रोग्रामर पवन मेहता, पीआरओ पुष्पक मीणा, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमन्त खटीक, सीएमएचओ डॉ महेन्द्र परमार सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version