24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। चोरों में पुलिस का खौफ कम हो गया है व अब वे थानों के पास चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सर्दी के कारण ऐसी वारदातों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में कल रात को चोरों ने धमाल मचा दी। चोरोंने ज्वेलरी शोरूम तथा एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाया, लाखों का सामान ले उड़े। घटना देवाली पुलिस चौकी से 200 मीटर दूर हुई है। बताया जा रहा है कि करीब 10 चोर एक के बाद एक दुकान में घुस आए। उससे पहले उन्होनें शटर को टेढा कर दिया था। चोरों ने टार्च डालते हुए बारी बारी से सारा सामान टटोला और ज्वेलरी शॉप से 400 ग्राम चांदी और 4 ग्राम सोने के गहने ले गए। इसके बाद मोबाइल शॉप पर गल्ले पर हाथ साफ करते हुए 2 लाख रुपए की चोरी की। चोर इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। अब पुलिस के पास सीसीटीवी के आधार पर क्लू ढूंढने व पकड़ने का मौका है। पुलिस ने बताया कि सर्राफा व्यवसायी प्रकाश प्रजापत और मोबाइल शॉप ऑनर रोहित गरासिया ने बेकरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस बारे में स्थानीय निवासियों ने नाराजगी जताई है व कहा है कि पुलिस थाने के पास ही अगर दुकानें सुरक्षित नहीं है तो फिर आमजन की रक्षा कैसे हो पाएगी। इससे पहले भी कुछ दुकानों में चोरी का प्रयास हुआ है।
सर्दी में चोर चाक-चौबंद, चौकी के पास ज्वैलरी शॉप से उड़ाया सोना-चांदी, सीसीटीवी कैमरे में दिखे बदमाश

Advertisements
