24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. शाहपुरा जिले के काछोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरथला के दर्जनों गांव में बरसात से जल भराव से किसानो की फैसले बर्बाद होने से किसानों ने जहाजपुर उपखंड अधिकारी के नाम काछोला नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया और सर्वे करावाकर मुआवजे की मांग सरकार से की। जीएसएस अध्यक्ष राधेश्याम कंजर के साथ सैकड़ो किसानों ने नायब तहसीलदार को दिए ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत सरथला में अधिक बरसात के कारण खेतों में खड़ी फसलों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। ज्यादातर किसान अपनी फसल पर ही निर्भर रहते हैं जो सेठ साहूकारों से उधार लाकर खेतों की बुवाई करते हैं। बर्बाद हुई फसल से किसानों की स्थिति काफी ज्यादा दयनीय है। जिससे किसान अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं। खराब हुई फसलों में मूंग उड़द मक्का मूंगफली व अन्य कहीं फैसले हैं किसानों ने नायब तहसीलदार को कहा कि फसलों का जल्दी से जल्दी गिरदावरी के निर्देश जारी कर ग्राम पंचायत सरथला में गिरदावरी करवाए जिससे सरकार से किसानों को राहत मिल सके
किसान जगदीश धाकड़ ने बताया कि अत्यधिक वर्षा से मूंग उड़द मक्का मूंगफली की फसल को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है जिसे मवेशियों का चारा बचना भी मुश्किल है। तत्काल किसानों को फसलों का सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाए ज्ञापन देने में सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गा लाल बेरवा, रमेश दरोगा शंकर धाकड़, प्रकाश मीणा, कैलाश बेरवा ,पप्पू धाकड़, जगदीश धाकड़, तेजू सिंह श्यामलाल धाकड़, कैलाश धाकड़, सत्यनारायण गुर्जर, ईश्वर धाकड़ विक्रम सिंह, रोडू प्रजापत, शंकर बलाई व अन्य सैकड़ो किसान मौजूद रहे
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.