उदयपुर। पुलिस थाना कोटडा टीम की ओर से थाना क्षैत्र में लूट की घटना पर थाना हाजा पर दर्ज प्रकरण संख्या 61 / 2024 धारा 341,323,395 भादंस में दर्ज कर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल (भा0पु0 से0) के निर्देशानुसार गोपाल स्वरुप मेवाडा अति. पुलिस अधीक्षक उदयपुर मुख्यालय व राजेन्द्र सिंह राठौड वृताधिकारी वृत कोटडा के निकट पर्यवेक्षण में अशोक कुमार सिंह चम्पावत थानाधिकारी कोटड़ा के नेतृत्व मे पुलिस थाना कोटडा पर तैनात जाब्ते की टीम का गठन किया जाकर थाना हाजा पर पुर्व में दर्ज सम्पति संम्बन्धी अपराधो में लिप्त बदमाशों का सरगर्मी से तलाश व पारंपरिक मुखबीर तंत्र का प्रयोग करते हुये मुल्जिमान की गहनता से तलाश कि गई इस दौरान 09.06.2024 व 10.06.2024 व 12.06.2024 को टीम द्वारा हल्का क्षैत्र के मौजा उपला थला, ढेढमारिया, बिलवन, सरली, डिंगावरी कला, डुंगरीया पलेसर, लाम्बाहल्दु आसपास दबिश देकर प्रकरण में अबतक बका पुत्र मीरीया जाति खेर निवासी उपला थला थाना कोटडा जिला उदयपुर व रामजी पुत्र मोहन जाति लहुर गमेती निवासी उपली कुण्डाल थाना माण्डवा जिला उदयपुर व अलग- अलग स्थानों से 4 अन्य नाबालिगों को डिटेन किया गया जिनसे प्रकरण हाजा में पुछताछ करने पर उन्होने साथीयों के साथ उक्त घटना करना कबुल किया जिस पर दोनों गिरफतारशुदा मुल्जिमानों को पी.सी रिमाण्ड लिया गया तथा चारों नाबालिगों को डिटेन किया जाकर चारों नाबालिगो को किशोर न्यायालय पेश किया जाकर बाल संप्रेषण ग्रह जमा कराया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन व लुट किये गये रुपये जब्त किये गये। अन्य साथी अभियुक्तों की गहन तलाश जारी है।
पुलिस टीम :-
1. अशोक कुमार सिंह चम्पावत थानाधिकारी कोटडा
2. अर्जुन कानि न 461
3. आजाद सिहं कानि न 29824. विशनाराम कानि. 1428
5. रामनिवास कानि. 6636. भानु प्रकाश कानि. 2543
7. उत्पल कानि. 986
8. पवन प्रकाश कानि. 1679
9. निलेश कानि. 149
10. शम्भूलाल कानि. 2362
सप्ताह भर पहले कोटड़ा में हुई लूटा का खुलसा, 2 अपराधी गिरफतार व 4
अन्य वांछित नाबालिग डिटेन

Advertisements
