24 न्यूज अपडेट. नेशनल ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के कानपुर के जिला कलेक्टर या डीएम के आवास कैंपस में शनिवार रात को जब कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता की लाश को खोद कर निकाला गया तो लोगों के होंश उड़ गए। इस महिला को एक शातिर जिम ट्रेनर ने 4 महीने पहले अपनी कार में हत्या के बाद डीएम आवास परिसर में गाड़ दिया। इतने हाई सिक्योरिटी एरिया में भी किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई। चार महीने बाद अब राज खुला है तो सवालों का बवंडर खड़ा हो गया है कि आखिर यह सब कैसे हो गया। आरोपी जिम ट्रेनर ने कई-कई बार दृश्य मूवी देख कर यह प्लान बनाया व वह उसमें कुछ हद तक सफल भी राह मगर पुलिस की चतुराई से पकड़ा गया। पूछताछ में टूट गया और राज उगल ही दिया। पुलिस ने जिम ट्रेनर विमल सोनी को गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में कहा कि 24 जून को उसने सिविल लाइंस के शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता की हत्या कर दी थी। वह महिला उसकी शादी की राह में रोड बन रही थी, उसने उसे रास्ते से हटा दिया।
नजदीकियां और बेवफाई,,,फिर मौत का तोहफा
जिम ट्रेनर विमल ने पुलिस पूछताछ में कहा कि एकता और मेरे बीच जिम में ट्रेनिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ी गईं। कुछ समय बाद ही उसकी शादी तय हो गई। तिलक दस्तूर हो गया। इस बात से एकता नाराज हो गई। वह नहीं चाहती थी विमल की शादी हो। बार-बार परेशान करने व राज खोलने के डर से उसने एकता को ही रास्ते से हटाने की प्लानिंग बना ली। पुलिस को बताया कि हत्या का आइडिया उसको दृश्यम मूवी से आया। उसमें हीरो खून करके भी बच निकलता है। उसने कई-कई बार दृश्यम देखी व फुलप्रूफ प्लान के तहत डीएम के आवास को चुना। 24 जून को प्लान के अनुसा जब एकता जिम से रवाना हुई तो विमल ने कार से उसका पीछा करना शुरू कर दिया। रास्ते में उससे बात करते हुए कार में बैठा दिया। एकता ने कार में फिर से पूछ लिया कि आखिर आप मुझे छोड़ कर किसी और से शादी क्यों कर रहे हो? इस बात पर कार में ही दोनों में बहसबाजी शुरू हो गई। तैश में आकर उसने उसके गले में जोरदार मुक्का जड़ दिया। इस पर वह मौके पर ही बेहोश हो गई। कुछ दूरी पर जाने के बाद जब विमल ने देखा तो एकता मर चुकी थी।
पुलिस ने बताया कि विमल सोनी ग्रीन पार्क में चल रहे जिम में ट्रेनर है। सिविल लाइंस के शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की 32 साल की पत्नी एकता जिम में जाती थी। 24 जून को भी सुबह एकता जिम में गई थी, लेकिन घर नहीं आई। पति राहुल ने पुलिस में रिपोर्ट दी जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी देखे। इसमें बैग लेकर एकता जिम से बाहर निकलते दिखाई दी। इस दौरान उसे पता चला कि विमल भी गायब है। उसने अपहरण की एफआईआर करवाई। पुलिस ने जांच पड़ताल की और उसे प्रेस-प्रसंग का मामला बता दिया। एक दिन बाद ही वह कार मिल गई जिसमें एकता का मर्डर हुआ था। टूटा हुआ क्लेचर व अन्य सामान उसी में था। पुलिस को बताया तो उसने एक नहीं सुनी। पुलिस कमिश्नर से लेकर सीएम और पीएम तक को पत्र लिखा, लेकिन पूरा सिस्टम ही करप्ट निकला। पुलिस हर मामले की तरह यहां भी हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। इस बीच उसने आईबी में काम कर रहे अपने एक रिश्तेदार से दबाव डलवाया मगर वह भी काम नहीं आया, वहां से भी टालमटोल हो गई। राहुल गुप्ता ने रोते हुए कहा कि उसका घर बर्बाद हो गया। दो बच्चे हैं जो 10 व 12 साल के हैं। पिता बीमार हैं।
हत्या का शक मगर शव नहीं मिला
पुलिस पर जब दबाव आया तो वह थोड़ी बहुत एक्टिव हुई व कार में मिली चीजों से यह तो साफ हो गया कि एकता की हत्यार हो गई है। अब जिम ट्रेनर विमल की तलाश शुरू की। पुणे, पंजाब और आगरा में छापेमारी की लेकिन हाथ ही नहीं आया। उसने सोशल मीडिया का उपयोग बंद कर दिया। पंजाब के एक होटल में कुछदिनों तक काम किया। किसी से कोई संपर्क नहीं रखा। होटल मालिक ने बताया कि विमल किसी से ज्यादा मतलब नहीं रखता था। दिनभर काम करने के बाद सो जाता था।
लोकेशन ट्रैस कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
लंबे समय बाद आखिरका पुलिस को आरोपी की लोकेशन कानपुर के मॉल रोड पर मिली। घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पहले उसने एक बार तो मना कर दिया कि वह नहीं जानता एकता कहां है। उसके लापता होने के बाद जब उसके ऊपर आरोप लगे तो डर गया और भाग गया। जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की। तब विमल ने कहा- मैंने उसे मार डाला है। यहां भी उसने झूठ बोला कि लाश गंगा में बहा दिया। टीम उसे लेकर गंगा घाट गई, वहां सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन सुराग नहीं मिला। फिर पूछा तो कहीं सुनसान जगह पर दफनाने की बात कही। वहांभी लाश नहीं मिली। सख्ती बढ़ाई तो कहा कि शव को डीएम आवास की चारदीवारी के पास ऑफिसर्स क्लब के पास दफनाया है। इस पर फाख्ता हो गए। पुलिस रात में ही परिसर पहुंच गई। चारों तरफ से कॉलोनी को सील कर दिया। खुदाई कराई तो कंकाल मिल गया। कंकाल पर ट्रेक सूट पहना हुआ था। पति ने उसी से पत्नी की शिनाख्त की। फोरेंसिक टीम ने माके से सेम्पल लिए।
लाश लाया, फावड़े से 5 फीट का गड्ढा खोदा
विमल ने मर्डर के बाद शव को कार की पीछे की सीट के बीच लिटा दिया। कार लेकर डीएम कंपाउंड पहुंचा। कार खड़ी की। फावड़े से 5 फीट का गडïढा किया। शव दफना दिया। कार को बहन के घर पर खड़ा किया। रात में भांजे से कपड़े मंगवाए और महोबा में रिश्तेदार के घर पर रहा।पंजाब चला गया।
पुलिस का कहना है कि जहां शव दफनाया गया, उस दीवार के ठीक पीछे डीएम आवास के गेट पर पुलिस 24 घंटे मौजूद रहती है। डीएम आवास के साथ ही अन्य प्रशासनिक अफसरों के आवास और जज कंपाउंड हैं। यहां अफसर बैडमिंटन खेलने आते हैं।विमल कुछ अफसरों को जिम ट्रेनिंग देता था। इस वजह से डीएम कंपाउंड में आता-जाता था। यहीं पर उसका एक कमरा भी था। ऐसे में किसी को शक नहीं हुआ कि विमल डीएम आवास में ऐसा काम भी कर सकता है।
सनसनीखेज खुलासा, मर्डर मिस्ट्री उड़ा देगी होश ::दृश्यम मूवी देखकर की महिला की हत्या, कलेक्टर के आवास कैंपस में दफनाया, 4 महीने बाद खुला राज

Advertisements
