Site icon 24 News Update

गुड टच, बेड टचः पुरुष टेलर अब नहीं ले सकेंगे महिलाओं का नाप, महिला आयोग का आदेश

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. लखनउ। कानपुर में एक जिम ट्रेनर ने जिम पर आने वाली महिला की हत्या कर दी थी व शव को कलेक्टर के बंगले वाले परिसर में गाढ़ दिया था। इसका चार महीने बाद खुलासा हुआ तो प्रशासन की खासी फजीहत हुई। अब एकता हत्याकांड से सबक लेते हुए यूपी महिला आयोग ने सख्त कदम उठाया है। उसने आदेश जारी किया है कि पुरुष टेलर महिलाओं का नाप नहीं ले सकेंगे। इसके साथ ही जिम और योग सेंटर में महिला ट्रेनर लगाने होंगे। सीसीटीवी भी लगाने लोंगे ताकि समुचित निगरानी हो सकेगी। आयोग ने कहा कि पार्लर में लड़कियों के मेकअप और ड्रेस अप के लिए भी महिला होनी चाहिए। इसके अलावा, महिलाओं के लिए विशेष कपड़े बेचने वाले स्टोर्स में भी महिला कर्मचारियों को रखा जाए। कोचिंग सेंटरों में निगरानी की जाए। सभी जिले के डीएम और एसपी को अब यह आदेश लागू करना होगा।

Exit mobile version