Site icon 24 News Update

सनसनीखेज खुलासा : मदारी निकले किडनैपर, 4 साल के बच्चे को बनाना चाहते थे जमूरा, 10 साल पहले किडनैप किया बच्चा भी मिला, पुलिस ने 470 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तब मिली लीड

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, जयपुर। कोटा से जालखेडा, कैथून (कोटा) निवासी एक पिता बेटे के साथ 5 मई को कोटा रेलवे स्टेशन गए थे। आगरा फोर्ट ट्रेन से फिरोजाबाद जाना था। टिकट लेने लाइन में लगे और बेटा पास ही चेयर पर बैठा था। रात करीब 9ः30 बजे की बात होगी। पिता टिकट लेकर आए तो बेटा गायब था। खूब तलाश की, लेकिन बच्चा नहीं मिला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो दो युवक बच्चे को ले जाते दिखे। 5 मई को कोटा रेलवे स्टेशन से शुरू हुई तलाश अब जाकर खत्म हुई। किडनैप हुए बच्चे को जयपुर की जीआरपी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो भिवाड़ी (हरियाणा) के रहने वाले हैं। ये लोग बच्चे को मदारी का जमूरा बनाना चाहते थे। एडीजी जीआरपी अनिल पालीवाल ने बताया कि बच्चा चोरी के आरोपी मदारी का खेल दिखाते हैं। उनको खेल के लिए जमूरा चाहिए था। कोटा से बच्चे को किडनैप कर भोपाल ले गए। भोपाल से जयपुर आ गए। पुलिस लगातार पीछा करते हुए उन तक पहुंच गई। जयपुर के विद्याधर नगर इलाके सेपांचों आरोपी को पकडा गया है। आपको बता दें कि 5 मई को कोटा रेलवे स्टेशन से बच्चे का किडनैप हुआ था। उसके बाद पुलिस ने 470 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तब जाकर पहली लीड मिली। बच्चे को किडनैप करने वाले मुकेश मदारी, कर्ण मदारी, अर्जुन मदारी, प्रेम मदारी और लज्जो को गिरफ्तार किया। एक और खास बात यह सामने आई कि जयपुर पुलिस को आरोपियों के पास एक अन्य बच्चा भी मिला है। उसे 10 साल पहले किडनैप किया गया था। इस बच्चे से आरोपी भीख मंगवाते थे। जमूरा बनाकर काम करवाते थे। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।

Exit mobile version