24 News Update राजसमंद (नाथद्वारा)। श्री गोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय, नाथद्वारा से सोमवार दोपहर एक नवजात बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है। यह वारदात अस्पताल के जनाना विंग में उस वक्त हुई, जब खुद को नर्स बताने वाली एक महिला मास्क और नर्सिंग ड्रेस पहने वार्ड में दाखिल हुई और बच्चे की जांच के बहाने उसे साथ ले गई। पुलिस द्वारा जब अस्पताल परिसर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, तो उसमें दो संदिग्ध महिलाएं नजर आईं। एक महिला अस्पताल में नर्स की ड्रेस में घूमती दिखाई दे रही है, जबकि दूसरी महिला के हाथ में नवजात बच्चा है। एक फुटेज में यह महिला अस्पताल से बाहर जाती भी दिखी है।
डिलीवरी के तीन दिन बाद बच्चा चोरी
जानकारी के अनुसार, नाथद्वारा के सुखाड़िया नगर निवासी बिंदिया पत्नी चेतन मीणा ने 2 अगस्त को अस्पताल में एक पुत्र को जन्म दिया था। सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे बिंदिया की ननद चंदा के पास एक महिला नर्स की ड्रेस में आई और खुद को अस्पताल स्टाफ का सदस्य बताते हुए बच्चे को चेकअप के लिए ऊपर वार्ड में ले जाने की बात कही।
आधार कार्ड का बहाना बनाकर थमाया बच्चा
जब चंदा नवजात के साथ उस महिला के साथ चलने लगी, तो रास्ते में महिला ने आधार कार्ड लाने की बात कही और कहा कि बच्चा वह खुद लेकर ऊपर पहुंचती है। इस पर चंदा ने नवजात को महिला को सौंप दिया। कुछ देर बाद जब चंदा अपनी मां सुगना के साथ ऊपर पहुंची, तो वहां कोई नहीं मिला। तब जाकर परिवार को धोखाधड़ी का अहसास हुआ।
पुलिस को मिली सूचना, मामला दर्ज
परिवार की चीख-पुकार सुनकर अस्पताल स्टाफ सक्रिय हुआ और तुरंत श्रीनाथजी थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में महिला संदिग्ध रूप से अस्पताल में घूमती और नवजात को लेकर बाहर जाती नजर आई है। थाना प्रभारी के अनुसार, नवजात चोरी की वारदात गंभीर है और प्राथमिक स्तर पर दो महिलाओं की भूमिका संदिग्ध लग रही है। पुलिस टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज, आसपास के दुकानों और वाहनों की पड़ताल शुरू कर दी गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व सीमावर्ती क्षेत्रों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। इस घटना ने अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नर्स की ड्रेस में कोई अनजान महिला अस्पताल में बेधड़क प्रवेश कर जाती है और नवजात लेकर बाहर निकल जाती है — यह स्पष्ट करता है कि अस्पताल में विजिटर वेरिफिकेशन और वार्ड सुरक्षा की गंभीर कमी है।
नर्स की ड्रेस में महिला बच्चा चोर महिला, कहा- बच्चे को ऊपर ले जाना है, बच्चा लिया, फिर फरार

Advertisements
